सुपरस्टार खेसारी लाल और अंतरा सिंह की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, गाना वायरल
खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका के सुपरहिट भोजपुरी गाने `देख गारी मत द` की बात करें तो ये गाना पिछले साल सितंबर के महीने में रिलीज हुआ था.
Patna: भोजपुरी (Bhojpuri) के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और फेमस भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) अंतरा सिंह प्रियंका की जोड़ी सोशल मीडिया से लेकर यूटयूब चैनल पर अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. (Antra Singh Priyanka) भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'देख गारी मत द' (Dekha Gari Mat Da) पिछले साल बवाल मचा रहा था. इस गाने को लोगों ने बहुत पसंद किया था. अब तो कई लोगों ने भी इस गाने पर डांस पर रील बनाकर अपने वीडियो सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर रहे है. जिसे खूब लोकप्रियता मिल रही है. खेसारी लाल यादव इन दिनों सुर्खियां में है. उनका देसी अंदाज लोगों को खूब रास आ रहा है. जिसके चलते खेसारी लाल यादव की पब्लिसिटी में जबरदस्त उछाल आया है. खेसारी लाल यादव के गाने को अबतक 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी लाल यादव के साथ अंतरा सिंह प्रियंका की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.
अब एक और डांस वीडियो इस गाने पर खूब वायरल हो रहा है. भोजपुरी की फेमस डांसर और एक्ट्रेस रानी (Actress Rani) ने खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने (Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song) 'देख गारी मत द' पर गदर डांस किया है.
स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर आज यानी 11 जुलाई को ही रानी का एक वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें एक्ट्रेस 'देख गारी मत द' पर गजब का डांस करती दिख रही हैं. उनकी अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं. रानी इस वीडियो में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने सफेद रंग का स्लीवलेस टॉप पहना है और नीले रंग के शॉर्ट्स पहने हैं जिसमें उनका हॉट लुक लोगों को कमाल का लग रहा है. वीडियो को काफी अच्छी जगह पर सूट किया गया है. आपको बता दें कि इस वीडियो को ऐश्वर्या शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें:- पूनम दुबे बनीं 'पारो', देवदास की जगह किसी और के साथ करेंगी आंखें चार
खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका के सुपरहिट भोजपुरी गाने 'देख गारी मत द' की बात करें तो ये गाना पिछले साल सितंबर के महीने में रिलीज हुआ था. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस सुदीक्षा झा (Sudiksha Jha)नजर आई थीं जिनके लुक की बहुत चर्चा हुई थी. खेसारी के रंगी चश्मे से लेकर उनके रॉकस्टार वाले अंदाज पर सब मोहित हो गए थे. इस गाने को लिखा था दिवंगत गीतकार श्याम देहाती (Shyam Dehati) ने और म्यूजिक दिया था ओम झा ने. गाने के निर्देशक दीपेश गोयल थे. ये गाना भी रानी के वीडियो की ही तरह स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था.