नई दिल्ली: अपनी खास गायन शैली से करोड़ों लोगों के दिलों में राज कर रहे सिनेस्टार व लोकप्रिय गायक रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का गाया हुआ पॉपुलर गाना 'गोरी तोर चुनरी बा लाल लाल रे' इंडिया में टॉप टेन की सर्चिंग सॉन्ग में 7वें नंबर पर स्थान बनाए रहा है. एक सर्वे के अनुसार इस वर्ष के टॉप टेन आल लैंग्वेज के गानों का सर्चिंग पोजिशन में एक से दस तक कई हिंदी गाने सर्च किए गए और सातवें नंबर पर सिर्फ भोजपुरी गाना 'गोरी तोर चुनरी बा लाल लाल रे' सर्चिंग में पाया गया है. रितेश पांडे की मधुर गायन शैली में गाया हुआ मस्ती भरा यह गाना वाकई 2019 में पूरे वर्ष भर काफी लोकप्रिय रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यह गाना सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वेव म्यूजिक ने पिछले साल 8 दिसंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, जिसे अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने के गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, विमलेश उपाध्याय हैं. मधुर व कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार आशीष वर्मा ने. परिकल्पना अमित सिंह एवं सहयोग विशाल दूबे का है. यह गाना इतना बड़ा हिट हुआ है कि हर भोजपुरिया श्रोताओं व सितारों के जुबान पर बरबस ही चढ़ा हुआ है, बहुत से लोग इस गाने को गुनगुनाते हुए देखे व सुने जाते हैं. 



यूट्यूब पर तो यह गाना खूब देखा व सुना गया, जिसका श्रोताओं ने खूब आनंद लिया. इसके अलावा डीजे, बैंड पार्टी, आर्केस्ट्रा और स्टेज शो में भी यह गाना बार-बार सुना व देखा गया. इतनी बड़ी उपलब्धि मिलने पर रितेश पांडे काफी खुश हैं और इसका श्रेय वे अपने श्रोताओं व संगीतप्रेमियों को देते हैं. वे श्रोताओं और दर्शकों को अपना भगवान मानते हैं, बिना उनके कुछ भी नहीं. उनकी बदौलत ही आज वे स्टारडम हासिल कर करोड़ो दिलों पर राज कर रहे हैं.


भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें