Patna: बिहार, झारखंड और पूर्वांचल के लोगों के लिए 'बुलेट' स्टेटस सिंबल के रूप में आज भी प्रभाव में है. बुलेट का क्रेज इतना की इस क्षेत्र में जिसके बगल से यह गुजर जाए एक बार सबकी निगाह इस पर जरूर टिक जाती है. ऐसे में भोजपुरी के कलाकारों ने भी इस बात को समझा और बुलेट को केंद्र में रखकर कई सुपरहिट गाने बनाए. इनमें से कुछ गाने ने तो व्यूज का रिकॉर्ड ही कायम कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में भोजपुरी की मदमस्त आवाज की मालकिन अतरा सिंह प्रियंका का एक गाना 'बुलेट सईया' रिलाज हुआ जिसने कुछ ही दिनों के भीतर 1 मिलियन से ज्यादा का व्यूज हासिल कर लिया और इस वीडियो को 8 हजार से ज्यादा लाइक्स भी हासिल हुए. 



अंतरा सिंह प्रियंका के इस सुपरहिट गाने के वीडियो में भाव्या अरोड़ा और हरमन नजर आए. इस गाने में अभिनेत्री भी इस बात का जिक्र करती नजर आ रही हैं कि जब वह बुलेट पर अपने प्रेमी के साथ बैठती हैं और वह उनको घर के दरवाजे तक छोड़ने आते हैं तो वह एकदम हीरो माफिक दिखते हैं. इस गाने को बोल पिंकू बाबा ने और इसका संगीत विनय विनायक ने दिया है. 



इसके साथ हीं शिल्पी राज और मोनू अलबेला का एक गाना छठ के मौके पर रिलीज हुआ था. इस गाने 'बुलेट पे जीजा' में नायिका अपने जीजा से बुलेट पर छठ घाट ले जाने की शर्त पर ही उनके घर आने की बात करती है और उनके जीजा इस बात को मान भी जाते हैं. इस गाने के वीडियो को अलबेला हिट्स के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं. जहां इस वीडियो को अभी तक 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 31 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुका है.        


ये भी पढ़ें- नीलकमल सिंह ने काजल राघवानी से कहा 'जा अब पलट के देखब ना', कराह उठी Kajal


इसके साथ ही शिल्पी राज और विनय पांडे सानू का एक भोजपुरी गाना जिसने बुलेट के जरिए ही यूट्यूब पर आग लगा दी. इस भोजपुरी गाना 'बुलेट पे जीजा' ने ऐसा असर दर्शकों पर छोड़ा कि इसका व्यूज 150 मिलियन के करीब पहुंच गया. इस गाने को आप यहां चारो तरफ आज भी बजते सुन सकते हैं और इस गाने पर आपको इंस्टाग्राम रील्स और सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा बने वीडियो का भरमार मिल जाएगा. 



इस गाने के वीडियो में अभिनेत्री आकांक्षा दुबे अपने जीजा से इस बात की जिद्द कर रही हैं कि वह बुलेट पर बिठकर उन्हें मंदिर के दर्शन कराने ले चलें. इस गाने को दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज किया गया था और तब भी हर पूजा पंडाल में इस गाने को खूब बजते सुना गया था और अब तो यह गाना शादी ब्याह में डीजे पर बजते भी आप सुन सकते हैं. इस गाने के बोल विमलेश उपाध्याय ने लिखे हैं और इसका संगीत आशीष वर्मा ने दिया है. यह गाना अभी तक तहलका मचा रहा है.