नीलकमल सिंह ने काजल राघवानी से कहा 'जा अब पलट के देखब ना', कराह उठी Kajal
Advertisement
trendingNow11096041

नीलकमल सिंह ने काजल राघवानी से कहा 'जा अब पलट के देखब ना', कराह उठी Kajal

नीलकमल सिंह और काजल राघवानी का यह दर्द भरा भोजपुरी गाना 'जा अब पलट के देखब ना' के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत राज गाजीपुर ने दिया है. 

नीलकमल सिंह ने काजल राघवानी से कहा 'जा अब पलट के देखब ना', कराह उठी Kajal

Patna: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस अभिनेत्री काजल राघवानी को भोजपुरी के दर्शकों ने कई किरदार में देखा है. इनके रोमांटिक अंदाज को दर्शक खूब पसंद करते हैं. लेकिन भोजपुरी सुपरस्टार गायक और अभिनेता नीलकमल सिंह के एक गाने के वीडियो में दोनों का दर्द भरा अंदाज देखकर दर्शकों के आंखों से भी आंसू आ गए. प्यार में धोखा खाए किसी भी आशिक को यह गाना रोने पर मजबूर कर देगा. 

नीलकमल सिंह ने भोजपुरी में लगभग हर तरह के गाने गाए हैं लेकिन उनका यह दर्द भरा अंदाज दर्शकों को खूब भाता है. साथ में काजल राघवानी किसी वीडियो में हो तो फिर कहना ही क्या. नीलकमल सिंह और काजल राघवानी का यह दर्द भरा भोजपुरी गाना 'जा अब पलट के देखब ना' प्रेमी और प्रेमिका की जुदाई का गीत है जिसे हर आशिक महसूस कर सकते है. इस गाने को नीलकमल सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के वीडियो में नीलकमल सिंह जितने शानदार नजर आ रहे हैं काजल राघवानी इस वीडियो में उतनी ही खूबसूरत दिख रही है. दोनों ने अपने अभिनय से गाने के वीडियो में जो दर्द डाला है वह दर्शकों को रूलाने के लिए काफी है.       

नीलकमल सिंह और काजल राघवानी का यह दर्द भरा भोजपुरी गाना 'जा अब पलट के देखब ना' के वीडियो को आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. जहां इस वीडियो ने व्यूज का रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है, इस गाने के वीडियो को अभी तक 34,424,322  से ज्यादा लोगों ने देखा है और इसे 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इस गाने के वायरल होने का सिलसिला अभी भी जारी है. 

ये भी पढ़ें- प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म का गाना 'साढ़े 3 बजे मुन्नी' मचा रहा हंगामा, व्यूज 50 मिलियन के पार

नीलकमल सिंह और काजल राघवानी का यह दर्द भरा भोजपुरी गाना 'जा अब पलट के देखब ना' के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं जबकि इसका संगीत राज गाजीपुर ने दिया है. इस वीडियो के निर्देशक रवि पंडित हैं. जबकि इसके प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने संभाली है. इस गाने के वीडियो को राहुल यादव ने कोरियोग्राफ किया है और इसको एडिट दीपक पंडित ने किया है. 

Trending news