Khesari Lal Yadav के नए गाने ने मचाया कहर, Kajal Raghwani ने लगाए जमकर ठुमके
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपने गाने से मचाया कहर, लाखों लोगों को किया अपना दीवाना, देखिए वीडियो.
नई दिल्ली: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की लेटेस्ट फिल्म 'दबंग सरकार' (Dabang Sarkar) के 'पागल बनाइबे का रे पतरकी' का वीडियो रिलीज हो गया है. गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर कुछ इस तरह से छा गया है कि लोगों के बीच इसकी चर्चाएं होना शुरू हो गईं हैं. गाने के लिरिक्स के साथ-साथ इसकी वीडियो को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें गाने में खेसारी लाल यादव तो धूम मचाते नजर आ ही रहे हैं, लेकिन उनके साथ गाने में अपनी हॉटनेस की आग बरसाती हुईं भोजपूरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी नजर आ रही हैं.
बता दें लोगों को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी हमेशा से पसंद आती आई है. तभी तो जब कभी भी यह दोनों स्क्रीन पर एक साथ नजर आते हैं तो गाने या फिल्म को सुपरहिट बना ही देते हैं. इनका लेटेस्ट गाना 'पागल बनाइबे का रे पतरकी' भी देखते ही देखते लोगों के बीच खूब पॉप्युलर हो गया है, देखें वीडियो.
इस गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है. वहीं गाने के बोल अखिलेश कश्यप (Akhilesh Kashyap) ने लिखे हैं और म्यूजिक श्याम सुंदर (Shayam Sunder) ने दिया है.
बता दें, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. वे कई बार 'द कपिल शर्मा शो' में भी बतौर गेस्ट नजर आए हैं. वहीं उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था, लेकिन घर में उनका कमाल नहीं चल सका था और वे जल्द ही घर से बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें: जब निरहुआ ने पूछा ‘जान लेबू का’ अक्षरा, जवाब जानने के लिए करना होगा इंतजार