जब Nirahua ने पूछा ‘जान लेबू का’ Akshara Singh, जवाब जानने के लिए करना होगा इंतजार
Advertisement
trendingNow1829207

जब Nirahua ने पूछा ‘जान लेबू का’ Akshara Singh, जवाब जानने के लिए करना होगा इंतजार

दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक बार फिर साथ आ रहे हैं. दोनों ही फिल्म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) में नजर आने वाले हैं.

निरहुआ और अक्षरा सिंह, फाइल फोटो.

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) लंबे समय बाद सिल्‍वर स्‍क्रीन पर वापसी को तैयार हैं. वे दोनों जल्‍द ही भोजपुरी फिल्‍म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) में नजर आने वाले हैं, जिसका भव्‍य मुहूर्त आज ए बी स्‍टूडियो, न्‍यू वर्सोवा, अंधेरी मुंबई में किया गया. इस मौके पर फिल्‍म इंडस्‍ट्री के कई जाने-माने लोग भी उपस्थित रहे, जिन्‍होंने फिल्‍म की सफलता की कामना की. इस फिल्‍म की शूटिंग 20 जनवरी से राय बरेली में होगी. 

डॉ एस के श्रीवास्‍तव फिल्‍म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) को प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण खुशी क्रियेशन और कम्‍युनिकेशन के बैनर तले किया जा रहा है. इस फिल्‍म के निर्माता श्रेय श्रीवास्‍तव हैं. श्रेय श्रीवास्‍तव बताया, 'फिल्‍म के निर्देशक दिनकर कपूर (के डी) हैं, जो इस फिल्‍म को लेकर बेहद मेहनत कर रहे हैं. हमने नये साल में भोजपुरी के दर्शकों के लिए कुछ अलग करने का फैसला किया है. इसलिए हम इस फिल्‍म को लीक से हटकर बना रहे हैं. फिल्‍म के गाने भी शानदार होंगे, जिसका संगीत ओम झा का होगा.'

फिल्‍म ‘जान लेबू का’ (Jaan Lebu Ka) में भोजपुरी के एक्‍टर दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का जलवा देखने को मिलेगा. इसके साथ शंकर मिश्रा, मनोज टाइगर, महिमा गुप्‍ता, दीपक भाटिया और जफर खान भी नजर आयेंगे. फिल्‍म की कहानी सामाजिक और पारिवारिक है. इसमें पटकथा के अनुरूप निरहुआ और अक्षरा काफी फिट बैठते हैं. दोनों इंडस्‍ट्री के अनुभवी और कमाल के कलाकार हैं. उनके साथ मिलकर हम बेहतरीन फिल्‍म लेकर आ रहे हैं. जल्‍द ही हम फिल्‍म के शूटिंग की तारीख का भी ऐलान करेंगे. हमारी फिल्‍म का पीआर संजय भूषण पटियाला करेंगे. 

ये भी पढ़ें: बारिश में भीगते Pawan Singh और Monalisa ने लगाई इंटरनेट पर आग, देखिए VIDEO 

Trending news