Alia Ranbir Daughter Raha Cute Video: बॉलीवुड के बेस्ट कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा अब दो साल की हो गई हैं और अक्सर अपने पेरेंट्स के साथ नजर आती हैं. उनके ढेर सारे फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनको बेहद पसंद किया जाता है. हाल ही में राहा का एक प्यारा वीडियो सामने आया है, जो दिल छू लेने वाला है. क्रिसमस पर राहा ने पैपराजी को 'मैरी क्रिसमस' विश किया था और अब उसने फ्लाइंग किस देती नजर आईं. राहा का ये ऐसा वीडियो हैं, जिसको आप बार-बार प्ले करने पर मजबूर हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहा का ये क्यूट अंदाज कैमरे में कैद होगा और अब ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. दरअसल, शुक्रवार को आलिया और रणबीर को अपनी बेटी राहा के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया. जैसे ही राहा ने पैप्स को देखा. पहले उन्होंने अपने नन्हा सा हाथ हिलाकर पैप्स को वेव करते हुए हाय कहा, जिसको देखते ही आलिया और रणबीर हंसने लगे. इसके बाद राहा ने पैप्प को फ्लाइंग किस दिया. राहा का ये क्यूट अंदाज पैप्स के साथ-साथ बाकी यूजर्स को भी खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर ढेर सारे लाइक्स भी आ चुके हैं. 



राहा ने पैप्स को दिखाया अपना क्यूट अंदाज


साथ ही यूजर्स कमेंट्स कर राहा को अपना ढेर सारा प्यार भे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'राहा बहुत प्यारी है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो में राहा अपने पेरेंट्स से बड़ी स्टार लग रही है'. कुछ और यूजर्स ने लिखा, 'राहा बॉलीवुड की सबसे क्यूट बच्ची है'. इसके अलावा भी ऐसे ढेर सारे कमेंट्स वीडियो पर देखे जा सकते हैं. क्रिसमस पर भी राहा का ऐसा ही प्यारा अंदाज देखने को मिला था. तब आलिया ने कहा था कि राहा कार से बाहर ला रहे हैं कोई शोर नहीं करेगा क्योंकि वह डरी हुई है और जैसे ही रणबीर ने बेटी को लेकर बाहर आए तो उन्होंने पैपराजी को ‘मैरी क्रिसमस’ कहा. 


2024 की एक शानदार फिल्म, जिसने कांस में किया नाम, 10 करोड़ के बजट में कमाए 50 करोड़; अब 5 महीने बाद OTT पर दे रही दस्तक



पिछले साल क्रिसमस किया था फेस रिवील


ये देखकर आलिया और रणबीर दोनों हैरान रह गए थे. उस दिन राहा का वीडियो इंटरनेट का सबसे प्यारा बन गया था और उसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छा गया है. बता दें, आलिया और रणबीर ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2022, अप्रैल में शादी की थी और उनकी बेटी राहा का जन्म 2022, अक्टूबर में मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में हुआ था. आलिया और रणबीर ने पिछले साल 2023 के क्रिसमस पर पहली बार राहा का चेहरा पैप्स के सामने दिखाया था, तभी से राहा लाइमलाइट में बनी रहती हैं.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.