2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, जिसने मेकर्स को रुलाए खून के आंसू, 1703.73 करोड़ हो गए स्वाहा
साल 2024 कुछ फिल्मों के लिए लकी रहा तो कुछ के लिए मनहूस. एक ऐसी ही फिल्म थी जिससे बहुत उम्मीद थी. लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इस फिल्म के चलते मेकर्स ने खून के आंसू रोए.
साल 2024 कुछ फिल्मों के लिए शानदार रहा तो कुछ फिल्मों के लिए बर्बाद कर देने वाला. कई हॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज के इस साल सीक्वल व रीमेक भी आए. इस लिस्ट में एक नाम था हॉलीवुड की बेहद कामयाब फिल्म का भी, जिसने पहले खूब अवॉर्ड जीते तो कमाई के रिकॉर्ड भी तोड़े. मगर जब इसका साल 2024 में सीक्वल आया तो सुपरफ्लॉप रहा. इस लिहाज से तो ये 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म भी बन गई. चलिए बताते हैं इसके बारे में.
साल 2024 की सबसे बड़ी फ्लॉप व डिजास्टर फिल्म की बात करें तो ये है 'जोकर 2' जिसमें मेकर्स को करोड़ों का चूना लगा. कई क्रिटिक्स ने 'जोकर 2' की तारीफ की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये इसे बचा नहीं पाए. 'जोकर 2' को मुंह की खानी पड़ी मेकर्स का हश्र भी बेहाल हुआ.
सब उल्टा-पुल्टा हो गया
साल 2019 में 'जोकर' रिलीज हुई थी जिसे टॉट फिलिप्स लेकर आए. क्रिटिक्स की बात हो या बॉक्स ऑफिस की, सब मामले में ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अवॉर्ड्स के मामले में भी इस फिल्म ने झंडे गाड़ दिए थे. साल 2019 में तो सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन गई थी. मगर साल 2024 में जब 'जोकर 2' रिलीज हुई तो सब उल्टा-पुल्टा हो गया.
कितना करोड़ का हुआ नुकसान
'जोकर 2' का 190-200 मिलियन डॉलर (करीब 1703.73 करोड़) था. 'द गार्जियन' रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को सुपरहिट का तमगा जीतने के लिए 400 मिलियन डॉलर की कमाई करने की जरूरत थी. लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में 206 मिलियन डॉलर की ही कमाई की. जो पांच साल पहले आए पार्ट का 5वां हिस्सा था.
जोकर 2 हुई सुपरफ्लॉप
'वैराइटी' की रिपोर्ट की मानें तो, 'जोकर 2' को बॉक्स ऑफिस पर 150-200 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ. 'जोकर 2' के कलेक्शन में रिलीज के दूसरे हफ्ते में ही 81 फीसदी तक की भारी गिरावट आ गई थी. Joker: Folie à Deux 2024 के फ्लॉप होने के कई वजह बताई जाती है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.