Allu Arjun: जहां एक और अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी हैं. वहीं, दूसरी ओर उनके लिए एक बड़ी मुसीबत का सबब भी बन चुकी है. हाल ही में फिल्म के प्रीमियर में महिला की मौत मामले में सुपरस्टार से घंटों पूछताछ हुई, जिसके दौरान वे काफी इमोशनल हो गए और...
Trending Photos
Allu Arjun Got Emotional During Police Questioning: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की वजह से बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. जहां एक ओर उनकी ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई है. वहीं, दूसरी ओर उनके लिए एक बड़ी मुसीबत का सबब भी बन चुकी है. हाल ही में फिल्म के प्रीमियर में महिला की मौत मामले में हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को अल्लू अर्जुन से घंटों पूछताछ हुई. पुलिस का कहना है कि उनको फिल्म देखने के दौरान महिला की मौत के बारे में बताया गया था.
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन से कई सवाल पूछे गए और वे पूछताछ के दौरान भावुक भी हो गए. सूत्रों ने NDTV को बताया कि अल्लू अर्जुन से पुलिस ने सीधे सवाल किए. उनसे पूछा गया कि क्या आपको पता था कि पुलिस ने आपकी फिल्म प्रीमियर के लिए अनुमति नहीं दी थी?, किसने ये फैसला लिया कि आप बिना पुलिस अनुमति के स्क्रीनिंग में आए?, क्या किसी पुलिस अधिकारी ने स्टाम्पेड के बारे में आपको बताया था? और आपको महिला की मौत के बारे में कब जानकारी मिली?
अल्लू अर्जुन से घंटों की गई पूछताछ
Gulte के मुताबिक, अल्लू अर्जुन लगभग तीन घंटे तक पूछताछ का सामना करना पड़ा. उन्हें प्रीमियर में मची भगदड़ का वीडियो दिखाया गया, जिसको देखने के बाद सुपरस्टार बेहद इमोशनल हो गए. खासकर तब जब उन्होंने श्री तेज और रेवती को घायल होते देखा. हालांकि, पूछताछ के बाद से लेकर अभी तक अल्लू अर्जुन की ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि अपनी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर अल्लू अर्जुन एक बड़े विवाद का हिस्सा बन चुके हैं.
कोई फिल्म नहीं, बल्कि ऑस्कर पहुंचा ऐश्वर्या राय का ये 16 साल पुराना लहंगा; वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
VIDEO देख इमोशनल हुए अल्लू अर्जुन
ये मामला 4 दिसंबर का है जब हैदराबाद के संध्या थिएटर में उनकी फिल्म का प्रीमियर रखा गया था और वो अचानक अपने फैंस को सरप्राइज देने के लिए वहां पहुंच गए थे, जिनको देखने के लिए फैंस के बीच भगदड़ का माहौल बन गया, जिसमें एक 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई और उसका 8 साल का बेटा श्री तेज बुरी तरह से घायल हो गया.उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अल्लू अर्जुन के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और इस महीने की शुरुआत में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन्हें जमानत भी मिल गई थी. लेकिन अभी भी इस को लेकर जांच जारी है.
सीएम रेवंत रेड्डी ने दी चेतावनी
एक और जहां अल्लू अर्जुन से पुलिस पूछताछ कर रही थी, तो वहीं दूसरी ओर सीएम रेवंत रेड्डी ने सुपरस्टार पर निशाना साधते हुए उनको चेतावनी दे डाली. तेलंगाना के कांग्रेस विधायक आर भूपति रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि वे मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के खिलाफ अल्लू अर्जुन की आलोचना को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अल्लू अर्जुन ने अपने बयानों को नहीं सुधारा, तो उनकी फिल्में तेलंगाना में नहीं दिखाई जाएंगी. विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को सपोर्ट किया है, लेकिन 'पुष्पा' जैसी फिल्में समाज को कोई फायदा नहीं पहुंचातीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.