2024 Controversial Movies: साल 2024 खत्म होने में सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इस साल कई फिल्में रिलीज हुईं और दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहीं. वहीं, कई फिल्में विवादों के घिरी रहीं. किसी फिल्म को नोटिस भेजा गया तो किसी फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा. विवादों के घेरे में रही फिल्मों की लिस्ट में गुजरात के गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मैसी स्टारर 'द साबरमती रिपोर्ट' समेत अन्य फिल्मों का नाम शामिल है. चलिए आपको इस साल रिलीज हुई उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन पर जमकर बवाल हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

द साबरमती रिपोर्ट
एकता कपूर और निर्देशक धीरज सरना की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म को लेकर जमकर हो-हल्ला मचा और फिल्म विवादों में रही.


 



 


दरअसल, साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच को साल 2002 में आग के हवाले कर दिया गया था. इस कोच में कार सेवक सवार थे, जो अयोध्या से आ रहे थे. इसमें 59 लोगों की जान चली गई थी. ऐसे में हिंदू-मुस्लिम मुद्दों को लेकर विवाद हुआ था.विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धी डोगरा की फिल्म को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया था. 


Christmas पर बनी 2 घंटे 24 मिनट की सबसे खतरनाक सस्पेंस थ्रिलर मूवी, सोच से परे क्लाइमेक्स, रात बन जाती है 'काल'


 


महाराज
इसी साल रिलीज हुई विवादित फिल्मों की सूची में आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 'महाराज' का भी नाम शामिल है. फिल्म में हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. सौरभ शाह के उपन्यास पर आधारित फिल्म का निर्माण वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है. गुजरात हाई कोर्ट ने एक हिंदू समूह की याचिका के आधार पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी, जिसमें दावा किया गया था कि फिल्म हिंदू संप्रदाय के अनुयायियों के खिलाफ हिंसा भड़का सकती है. जुनैद खान के साथ फिल्म में जयदीप अहलावत, शालिनी पांडे और शरवरी वाघ अहम भूमिका में हैं. 'महाराज' 21 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.


कुमार विश्वास ने सोनाक्षी-जहीर पर किया तंज, एक्ट्रेस ने शेयर किया फनी मीम्स, बोलीं- ग्रैंड चाइल्ड देने के बजाय...


हमारे बारह 
कमल चंद्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम दो हमारे बारह' के निर्माता रवि एस गुप्ता, बीरेंद्र भगत, संजय नागपाल और शेओ बालक सिंह हैं. फिल्म का सह-निर्माता त्रिलोकी प्रसाद हैं. बढ़ती जनसंख्या की समस्या पर बनी फिल्म में अन्नू कपूर के साथ अश्विनी कालसेकर , राहुल बग्गा , परितोष तिवारी, पार्थ समथान, मनोज जोशी , नवोदित अदिति भटपहरी समेत अन्य सितारे अहम रोल में हैं.


फिल्म की रिलीज पर शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट ने 13 जून को रोक लगा दी थी। बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा फिल्म की रिलीज की अनुमति देने के बाद यह 21 जून 2024 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के द्वारा मुस्लिम समाज पर निशाना साधने का आरोप लगा था.


 



 


कल्कि 2898 एडी
अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर 'कल्कि 2898 एडी' भी विवाद के घेरे में रही. फिल्म को लेकर उत्तर प्रदेश के संभल के कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने फिल्म निर्माता, निर्देशक और कलाकारों को नोटिस भेजा था, जिसमें उन्होंने धार्मिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.


 


 


इनपुट- एजेंसी


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.