वैसे साल 2024 में जिन ब्लॉकबस्टर फिल्म की चर्चा हुई वो थी स्त्री 2 और पुष्पा 2, कल्कि. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर 1750 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया तो स्त्री 2 भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में छा गई. मगर ये दोनों ही फिल्में देश की सबसे ज्यादा प्रॉफेटेबल फिल्म में से एक नहीं है. तो चलिए बताते हैं ऐसी फिल्म के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुष्पा 2 का कलेक्शन बेशक 1700 करोड़ के पार हो लेकिन इसका बजट भी तगड़ा था. 500 करोड में फिल्म बनी थी. ऐसे में मोटे तौर पर पुष्पा 2 ने अपने बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई करके ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया. मगर जब बात होगी 2024 में देश की सबसे ज्यादा प्रॉफेटेबल फिल्म की तो वो है 'प्रेमलु' (Premalu).


'प्रेमलु' के बारे में
'प्रेमलु' फरवरी 2024 में रिलीज हुई थी. जो कि एख मलयालम भाषा की मूवी थी. इसे गिरीश एडी ने डायरेक्ट किया था तो भावना स्टूडियोज ने बनाया था. फिल्म के प्रोड्यूसर्स में फहाद फासिल का नाम भी है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.


'प्रेमलु' का कलेक्शन
'प्रेमलु' के कलेक्शन और बजट की बात करें तो sacnilk के मुताबिक, 'प्रेमलु' का बजट करीब 10 करोड़ रुपये था. जबकि इसका इंडिया में नेट कलेक्शन 75 करोड़ रुपये था तो वर्ल्डवाइड इसने 131 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस लिहाज से ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.


कैसे पछाड़ गई पुष्पा 2 को
'प्रेमलु' ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी. इस लिहाज से इसने पुष्पा 2, कल्कि और स्त्री 2 से ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म थी. ये 2024 में देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली बन गई, जिसके मेकर्स ने दबाकर नोट छापे थे.


1 घंटा 57 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म, 3 मिनट बाद ही कहानी में आ जाता है ट्विस्ट, कातिल है डेढ़ स्याणा, इसके आगे फेल है 'दृश्यम'-'बदला'


दुनिया की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म
वहीं, 2024 में दुनिया की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म 'टेरिफायर 3' थी. जिसने साल 2024 में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया. इसने बजट की तुलना में 45 गुना ज्यादा कमाई की. ये 2 मिलियन डॉलर (करीब 17 करोड़ रुपये) में बनी थी. लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 90 मिलियन डॉलर (768 करोड़ रुपये) का कारोबार किया था.


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.