साउथ एक्शन हीरो अजित कुमार का भयंकर एक्सीडेंट, हवा में उड़े कार के परखच्चे, ये है खतरनाक VIDEO
Advertisement
trendingNow12591925

साउथ एक्शन हीरो अजित कुमार का भयंकर एक्सीडेंट, हवा में उड़े कार के परखच्चे, ये है खतरनाक VIDEO

53 साल के साउथ के एक्शन हीरो अजित कुमार (Ajith Kumar) का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है. अजित दुबई में हो रही कार रेसिंग में हिस्सा लेने आए थे. इस दौरान एक्टर रेसिंग कार में सवार होकर जैसे ही उसे ड्राइव कर रहे थे तो कार के परखच्चे उड़ गए. ये कार दीवार से गोल-गोलकर घूम कर टकराई.

अजित कुमार एक्सीडेंट

Ajith Kumar Accident: 53 साल के साउथ के एक्शन हीरो अजित कुमार (Ajith Kumar) का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है. अजित दुबई में हो रही कार रेसिंग में हिस्सा लेने आए थे. इस दौरान एक्टर रेसिंग कार में सवार होकर जैसे ही उसे ड्राइव कर रहे थे तो कार के परखच्चे उड़ गए. ये कार दीवार से गोल-गोलकर घूम कर टकराई. इस खौफनाक हादसे को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं.

वीडियो देख घबराए फैंस
इस एक्सीटेंड का भयानक वीडियो अजित कुमार के फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें अजित रेस शुरू होने से पहले प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान उनकी रेसिंग कार का इतना खतरनाक एक्सीडेंट हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ठीक है और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.

 

 

बाल-बाल बचे एक्टर

अजित की कार का इतना भयंकर एक्सडेंट जिस जिसने भी देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार के टुकड़े-टुकड़े हो गए. इससे पहले भी अजित कुमार की जान जोखिम में पड़ चुकी है.

 

 

कातिल का पता लगाने में दिमाग के सारे घोड़े हो जाएंगे फेल, दूसरे सीन से ही शुरू हो जाता है सस्पेंस और थ्रिल, इसके आगे तो 'दृश्यम' भी खा गई मात

 

शूटिंग के दौरान पलट गई थी कार
दरअसल, एक्टर 'विदामुयार्ची' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान कार का एक सीन शूट हो रहा था. शूटिंग अजर बैजान रेगिस्तान में हो रही थी. जहां पर शूट के दौरान एक्टर की पूरी कार ही पलट गई थी. उस वक्त भी एक्टर बाल-बाल बच गए थे. आपको बता दें, अजित कुमार साउथ के पॉपुलर एक्शन हीरो हैं. इनकी कई फिल्मों ने धमाल मचाया. इन फिल्मों में 'कमांडो', 'बिल्ला' शामिल हैं.

 

 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

Trending news