25 years of Satya: महज 2.5 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'सत्या' (Satya) की रिलीज को 25 साल हो गए हैं. ये एक ऐसी फिल्म है जिसने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के आलावा कई सितारों की किस्मत खोल दी थी. लेकिन इस फिल्म के साथ एक और फैक्ट ये जुड़ा है कि ये ऐसी फिल्म थी जो रिलीज होते ही डिजास्टर साबित हो रही थी. यहां तक कि फिल्म के मेकर्स ने भी इसे फ्लॉप मान लिया था. लेकिन अचानक ऐसा करिश्मा हुआ कि ये फिल्म ब्लॉबस्टर साबित हुई. जितनी ज्यादा ये फिल्म चर्चा में रही उतनी ही ज्यादा इस फिल्म को बनाने में मेकर्स को पापड़ बेलने पड़े. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की शूटिंग के महज तीन दिन बाद ही गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुलशन कुमार के मर्डर ने परेशान हो गए थे तब
इस फिल्म में लीड एक्टर जेडी चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म को लेकर खुलकर बात की. जेडी ने कहा- 'फिल्म की शूटिंग शुरू होने के तीसरे दिन ही गुलशन कुमार का मर्डर हो गया था. इस खबर ने हमें हिलाकर रख दिया था.'


 



 


रामू का रहूंगा कर्जदार
इस फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'इस फिल्म से पहले मेरा कोई करियर नहीं था. मुझे छोटे रोल मिल रहे थे. लेकिन सत्या ने मुझे करियर दिया है. इतना ही नहीं एक्टर ने फिल्म के 25वीं एनिवर्सरी पर एक पोस्ट शेयर किया था.जिसमें लिखा था- 'मुंबई का असली किंग कौन ?' #25 years of Satya