Diljit Dosanjh Mumbai Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल-लुमिनाती' टूर को लेकर सुर्खियों और फैंस के बीच छाए हुए हैं. इस टूर की शुरुआत उन्होंने दिल्ली, जयपुर और हैदराबाद में बड़े कॉन्सर्ट्स के साथ की थी. हाल ही में उन्होंने अहमदाबाद और लखनऊ में भी शानदार परफॉर्मेंस दी. जिसके बाद अब वे जल्दी ही मुंबई में भी अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने वाले हैं. जब उन्होंने अपने इस टूर का ऐलान किया था तब मुंबई वाले फैंस के साथ पूरे देश के लोग काफी एक्साइटेड थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के कई राज्यों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस देने के बाद अब दिलजीत ने कंफर्म कर दिया है कि वे मुंबई में भी परफॉर्म करने वाले हैं, जिससे उनके फैंस उनके कॉन्सर्ट का इस हिस्सा बनने के लिए बेताब हो गए. लेकिन उन्हें ये अंदाजा नहीं था कि इस इवेंट के लिए टिकट बुक करना इतना मुश्किल होगा. दरअसल, 22 नवंबर को दिलजीत दोसांझ के मुंबई शो के टिकट्स को जोमैटो लाइव पर बुकिंग के लिए उपलब्ध किए गए थे और कुछ ही मिनटों में सारे टिकट्स बिक गए. फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, 50 सेकंड में सारी टिकटें बिक गईं. 



50 सेकंड में बिक गईं दिलजीत दोसांझ के शो की टिकटें


फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, सिल्वर कैटेगरी के टिकट जिनकी कीमत 4,999 रुपये थी, केवल 50 सेकंड में खत्म हो गए. वहीं, गोल्ड कैटेगरी के टिकट महज 6 मिनट में बिक गए. अब फैन पिट और एमआईपी लाउंज: स्टैंडिंग टिकट ही बाकी हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 21,999 रुपये और 60,000 रुपये है. दिलजीत 19 दिसंबर को मुंबई में परफॉर्म करेंगे. सिंगर ने हाल ही में मुंबई शो का ऐलान करते हुए कहा, 'मुंबई एक ऐसा शहर है जो किसी और जैसा नहीं है- सपनों का शहर, जादू का शहर! मैं आखिरकार अपने फैंस के लिए दिल-लुमिनाती एक्सपीरियंस लाने के लिए एक्साइटेड हूं'. 


ये है बॉलीवुड की महाफ्लॉप एक्ट्रेस..19 साल के करियर में नहीं दी 1 भी हिट; बैक-टू-बैक दी कई डिजास्टर; शाही घराने से रखती हैं ताल्लुक



19 दिसंबर को झूमेगी मुंबई 


फिलहाल, शो के लिए अभी तक जगह का ऐलान नहीं किया गया है. 19 दिसंबर को मुंबई आने से पहले 24 नवंबर को वे पुणे में अपना जलवा दिखाने वाले हैं. इसके बाद कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी जैसे शहरों में भी अपने फैंस के लिए परफॉर्म करेंगे. हालांकि, इस बीच उनको हैदराबाद में अपने शो से पहले, तेलंगाना सरकार की ओर से नोटिस भी मिला था, जिसमें कहा गया था कि वे ऐसे गाने न गाएं जो शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देते हों. साथ ही, उन्हें चेतावनी दी गई कि वे अपने शो में बच्चों भी को शामिल न करें. उनको नुकसान पहुंच सकता है.  


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.