Ram Gopal Varma: हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की तारीफ करते हुए कहा कि जान्हवी में अभी तक अपनी मां जैसी बात नजर नहीं आई. साथ ही उन्होंने साफ कहा कि वो जान्हवी के साथ काम नहीं करना चाहते.
Trending Photos
Ram Gopal Varma On Janhvi Kapoor: 'रंगीला', 'सत्या', 'कंपनी' और 'भूत' जैसी शानदार फिल्मों के पहचाने जाने वाले निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपने बेबाक अंदाज और तीखे बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो सिनेमा जगत के हर मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखते हैं. हाल ही में राम गोपाल वर्मा का हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी के लिए अपने प्यार और सम्मान जाहिर किया. उन्होंने हमेशा खुले दिल से अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
हाल ही में, एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर श्रीदेवी के बारे में बात की और उनकी बेटी जान्हवी कपूर पर भी अपनी राय दी. उन्होंने साफ कहा, 'मुझे जान्हवी में अभी तक श्रीदेवी नजर नहीं आती'. जान्हवी की फिल्म 'देवरा' के को-एक्टर जूनियर एनटीआर ने कहा था कि एक फोटोशूट के दौरान जान्हवी बिल्कुल श्रीदेवी जैसी दिख रही थीं. लेकिन राम गोपाल वर्मा ने इसे 'श्रीदेवी का हैंगओवर' कहकर खारिज कर दिया.
राम गोपाल ने की श्रीदेवी की तारीफ
उन्होंने श्रीदेवी की अदाकारी की तारीफ करते हुए कहा, 'चाहे 'पदाहरेल्ला वयसु' हो या 'वसंत कोकिला', उनकी परफॉर्मेंस ने मुझे दर्शक बनाए रखा, मैं एक फिल्ममेकर हूं ये भूल गया'. जब वर्मा से पूछा गया कि क्या वे जान्हवी के साथ काम करेंगे? तो उन्होंने कहा, 'मुझे मां पसंद थी, बेटी नहीं'. हालांकि, उन्होंने ये भी साफ किया कि वे बात किसी बुरी भावना से नहीं कह रहे. उन्होंने कहा, 'मेरे करियर में कई ऐसे बड़े सितारे रहे जिनसे मेरा कनेक्शन नहीं बना, इसलिए जान्हवी के साथ फिल्म करने का कोई इरादा नहीं है'.
TMKOC: अब कभी नहीं लौटेंगी दयाबेन! असित मोदी की हर कोशिश पर फिरा पानी; बोले- 'वापस लाना मुश्किल...'
राम गोपाल और जान्हवी का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर राम गोपाल वर्मा और जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, निर्देशक इन दिनों उनकी फिल्म 'सत्या' के एक्टर मनोज बाजपेयी के साथ अपनी नई फिल्म पर काम कर रहे हैं. वहीं, जान्हवी को आखिरी बार जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा' में देखा गया था. इसके अलावा वो जल्द ही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'परम सुंदरी' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. हालांकि, जान्हवी के लिए ये कहना भी गलत नहीं होगा कि श्रीदेवी की बेटी होते हुए भी उन्होंने अपने दम अपनी पहचान बनाई है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.