All We Imagine As Light: पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' ने BAFTA 2025 की लंबी लिस्ट में तीन कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है. दो महिलाओं के ईद-गिर्द घूमती ये फिल्म पहले ही इंटरनेशल स्टेज पर कई अवॉर्ड और प्रशंसा हासिल कर चुकी है.
Trending Photos
Payal Kapadia Film Gets 3 BAFTA 2025 Longlist Nods: पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दो महिलाओं के ईद-गिर्द घूमती ये फिल्म पहले ही इंटरनेशल स्टेज पर कई अवॉर्ड और प्रशंसा बटोर चुकी है और अब इस फिल्म ने पुरस्कारों के सफर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस फिल्म को BAFTA 2025 की लंबी लिस्ट में तीन कैटेगरी में जगह मिली है. इसे बेस्ट डायरेक्टर, ओरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न आर्ट्स (BAFTA) ने आज अपनी 25 कैटेगरी की लिस्ट जारी की है. सिस्टरहुड और संघर्ष की कहानी बयां करती ये फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय फिल्मों जैसे जैक्स ऑडियार्ड की 'एमिलिया पेरेज', डेनिस विलनेव की 'ड्यून: पार्ट टू' और ऐलिस रोहवाकर की 'ला किमेरा' के साथ कॉम्पिटिशन कर रही है. पायल कपाड़िया की इस फिल्म में कानी कुश्रुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम जैसी शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं.
3 कैटेगरी में हुई नॉमिनेट
ये फिल्म पहले ही गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म श्रेणियों में नॉमिनेशन हासिल कर चुकी है. साथ ही पायल कपाड़िया की इस फिल्म ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड भी जीता था. BAFTA की लंबी लिस्ट में इस बार कड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है. 'एमिलिया पेरेज' को 15 कैटेगरी में जगह मिली है, जबकि एडवर्ड बर्गर की 'कॉनक्लेव' को 14 नॉमिनेशन मिले हैं. इसके अलावा 'द सब्स्टेंस', 'द ब्रूटलिस्ट' और 'ए कंप्लीट अननोन' जैसी फिल्में भी मुख्य कैटेगरी में शामिल हैं.
रूपाली गांगुली भी छोड़ रहीं Anupamaa? शो में होंगे बड़े बदलाव; नजर आएंगे नए किरदार
कई बड़ी फिल्मों से कर रही कॉम्पिटिशन
बेस्ट फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में पायल कपाड़िया की फिल्म 'ब्लैक डॉग', 'ला किमेरा' और 'द काउंट ऑफ मोंटे क्रिस्टो' जैसी फिल्मों के साथ कॉम्पिटिशन कर रही है. बेस्ट डायरेक्टर श्रेणी में शॉन बेकर (अनोरा), कोराली फार्जियाट (द सब्स्टेंस) और एलेन कुरास (ली) जैसे बड़े नाम शामिल हैं. पायल ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'ये फिल्म रिश्तों की मुश्किलें और कठिन परिस्थितियों में उम्मीद की रोशनी ढूंढने की कहानी है'. फिल्म की सफलता ने दर्शकों और आलोचकों को बहुत प्रभावित किया है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.