`पापा की परी` से `वायलेंस` तक, सस्पेंस और एक्शन से लबालब हैं ये 5 फिल्में; मुकेश-मंजू भारती ने किया ऐलान
नए साल से पहले ही 5 दमदार एक्शन और रोमांस से लबालब 5 फिल्मों का ऐलान हुआ है. ये पांच फिल्में अलग-अलग जॉनर की है. इन फिल्मों के अनाउंसमेंट के बाद फैंस बेसब्री इनके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
5 Film Annnounced: नए साल से पहले फैंस के लिए बड़ा तोहफा है. एक साथ अलग-अलग जॉनर की फिल्मों का ऐलान किया गया. इन 5 फिल्मों में एक्शन, रोमांस, और सस्पेंस का तड़का मिलेगा. इस ऐलान से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये ऐलान विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस की निर्माता मंजू भारती ने एक इवेंट में किया.
ये हैं 5 फिल्में
एमके शिवाक्ष द्वारा निर्देशित फिल्म 'रिकवरी', आर्यन सक्सेना की डायरेक्टेड फिल्म एक पिता और बेटी के बीच के रिश्ते पर बेस्ड है. इस फिल्म का नाम 'पापी की परी' है. वहीं, डडली द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर थ्रिलर फिल्म 'वायलेंस', बिलाल कुरैशी के निर्देशन में बनी रोमांटिक मूवी 'केतन और बीना' और प्रमोद पाठक निर्देशित फिल्म 'माई फादर' है.
जल्द शुरू होगी शूटिंग
इस लॉन्च कार्यक्रम में फ्रेडी दारूवाला, रजनीश दुग्गल, गोविंद नामदेव, प्रमोद पाठक, मुकेश जे. भारती, आनंद कुमार, बृजेंद्र काला, महेश ठाकुर, अर्पित रांका, प्रवीण सिसोदिया, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल जैसे जाने-माने अभिनेता और अन्य क्षेत्रों के दिग्गज सितारे शामिल है. मंजू भारती और मुकेश जे. भारती ने इस इवेंट में कहा कि ये पांचों फिल्में जल्द ही शूटिंग शुरू होगी. ये सभी मूवी 2025 और 2026 में रिलीज हो सकती है.
ये फिल्में भी होंगी रिलीज
इन फिल्मों के अलावा 2025 में कुछ और फिल्में भी रिलीज होंगी. जिसे लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई लेवल पर है. नए साल के पहले महीने यानी कि जनवरी में जो फिल्में रिलीज हो रही हैं उनमें 'इक्कीस', 'आजाद', 'इमरजेंसी', 'स्काई फोर्स', 'लाहौर', 'फेतह' हैं. यानी कि नए साल का पहला महीना देश भक्ति से लबालब होगा.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.