67th Filmfare Awards: जिस अवॉर्ड्स का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है वो पल बीती रात आ ही गया. मंगलवार देर रात फिल्मफेयर का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड्स में एक से बढ़कर एक सितारे आए. मुंबई में आयोजित इवेंट को जहां रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने होस्ट किया. बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड 67वें फिल्म फेयर अवॉर्ड (67th Filmfare Awards) आखिर इस बार किसने बाजी मारी उसकी लिस्ट हमारे पास है. इस बार अवॉर्ड्स हासिल करने में एक ऐसी हसीना ने बाजी मारी है, जिसका नाम जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पर देखें विनर की पूरी लिस्ट


बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल (मेल) – रणवीर सिंह (83)


बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल (फीमेल) – कृति सेनन (‘मिमी’) 


बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) – विक्की कौशल (सरदार उधम)


बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) – विद्या बालन (शेरनी)


बेस्ट डायरेक्टर – विष्णु वर्धन (‘शेरशाह’)


बेस्ट फिल्म- ‘शेरशाह’


बेस्ट पॉपुलर फिल्म – ‘शेरशाह’


बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)- ‘सरदार उधम’


बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल (मेल)- पंकज त्रिपाठी (मिमी)


बेस्ट एक्टर इन अ सपोर्टिंग रोल (फीमेल) – साई तमहान्कर (मिमी)


बेस्ट डायलॉग्स – दिबाकर बनर्जी और वरुण ग्रोवर (संदीप और पिंकी फरार)


बेस्ट स्क्रीनप्ले – शुभेंदु भट्टाचार्य और रितेश शाह (सरदार उधम)


बेस्ट वीएफएक्स- सरदार उधम


बेस्ट कॉस्ट्यूम- सरदार उधम


बैकग्राउंड स्कोर- सरदार उधम


बेस्ट साउंड डिसाइन- सरदार उधम


बेस्ट सॉन्ग- लहरा दो (फिल्म 83)


बेस्ट प्लेबैक सिंगर – बी प्राक (फिल्म शेरशाह)


बेस्ट स्टोरी – चंडीगढ़ करे आशिकी


बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल – एरहान भट (99 सॉन्ग्स)


बेस्ट डेब्यू (फीमेल) – शरवरी वाघ ( ‘बंटी और बबली 2’)


बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर – सीमा पहवा (राम प्रसाद की तेरहवीं)


सुभाष घई को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड्स
90 के दशक के मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई को लाइफटाइम अचीवमेंट्स अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. सुभाष घई ने इंडियन सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में बनाई हैं. 'कर्ज', 'कर्मा', 'परदेश', 'विश्वात्मा', 'सौदागर' और 'खलनायक' जैसी बेहतरीन हिट फिल्में दी हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर