69th National Film Awards: इस मूवी को मिला बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड, सरदार उधम सिंह और RRR का भी रहा जलवा!
R Madhvan Movies Best Feature: 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड के विनर्स की अनाउंसमेंट हो गई है. बेस्ट फीचर मूवी का अवार्ड रॉकेट्री:द नंबी इफेक्ट को मिला है. तो पॉपुलर फिल्म का अवार्ड आरआरआर के खाते में गया है. स्पेशल जूरी अवार्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह को दिया गया है.
Best Feature Film 64th National Awards: मोस्ट अवेटेड 69वें राष्ट्रीय पुरस्कार के विजेताओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं. साल 2021 के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने फिल्म पुष्पा के लिए जीता है, तो वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति सेनन (Kriti Sanon) को फिल्म मिमी के लिए मिला है. साथ ही बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में आर. माधवन (R.Madhvan) की फिल्म रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट ने बाजी मारी है.
इस मूवी को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड!
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म सरदार उधम सिंह को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड मिला है. साथ ही साथ कई कैटेगरी में आरआरआर ने भी अपना जलवा दिखाया है. आइए, यहां देखते हैं इस साल के नेशनल फिल्म अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट:
बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन पुष्पा: द राइज फिल्म के लिए.
बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए.
कृति सेनन को मिमी फिल्म के लिए.
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी को द कश्मीर फाइल्स के लिए मिला है.
बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी को मिमि के लिए.
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- आरआरआर
बेस्ट गुजराजी फिल्म-छेल्लो शो
बेस्ट कन्नड़ फिल्म-777 चार्ली
बेस्ट कोरियोग्राफी- आरआरआर
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- एक था गांव (गढ़वाली और हिंदी)
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू- मिथु दी, थ्री टू वन
बेस्ट एनिमेशन फिल्म- Kandittundu (मलयालम)
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- बाले बंगरा, करुवराई, द हीलिंग टच, एक दुआ.
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा और आरआरआर
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट डायरेक्शन- निखिल महाजन (गोदावरी-द होली वाटर)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- भाविन रबारी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra Shershah) स्टारर फिल्म शेरशाह को स्पेशल जूरी अवार्ड दिया गया है. बता दें, इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड रहा है, क्योंकि टक्कर में आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी और एक्ट्रेस कंगना रनौत की थलाइवी थीं.