नई दिल्ली :  क्रिसमस रिलीज फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करने में नाकाम रही. फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स दोनों की आलोचनाएं झेलनी पड़ीं लेकिन रिलीज के एक हफ्ते बाद शाहरुख खान की 'जीरो' 80 करोड़ का बिजनेस करने में सफल रही. इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म आने वाले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है. इसी बीच साउथ की फिल्म 'केजीएफ' ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी काफी धुआंधार कमाई करने में कामयाब रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड पंडितों के आकंड़ों के मुताबिक 6 दिन में जीरो ने भारत में टोटल 81 करोड़ का बिजनेस किया है. बुधवार को फिल्म ने पांच करोड़ का कलेक्शन किया है. 



इस बीच खबरें आ रही हैं कि  शाहरुख खान ने फिल्म की कमाई से आगे बढ़ते हुए अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग स्टार्ट करने का प्लान बना लिया है. 'डॉन' फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने शाहरुख खान से फिल्म के तीसरे पार्ट को जल्द शुरू करने की गुजारिश की है. 


Box Office : 'जीरो' को मिल सकता है क्रिसमस का फायदा, KGF कर रही है धुआंधार कमाई


दूसरी तरफ साउथ फिल्म 'केजीएफ' ने वर्ल्ड 112 करोड़ का बिजनेस करते हुए 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है. इसी के साथ फिल्म के हिंदी वर्जन ने छह दिन में लगभग 19 करोड़ 5 लाख का कलेक्शन किया है. 



बता दें, साउथ इंडियन फिल्म KGF कन्नड़ में बनी है. यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है. फिल्म में लीड रोल में एक्टर यश के साथ श्रीनिधि हैं. फिल्म आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने अमेरिका में भी 4 दिन में 5 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. KGF हिंदी वर्जन को 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें