75th Cannes Film Festival 2022: 75वां 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' (75th Cannes Film Festival) इस बार भारत के लिए और भी ज्यादा खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' के रेड कार्पेट पर 17 तारीख को कई सेलिब्रिटीज वॉक करेंगे. खास बात है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भारत से कान्स में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इस बार कान्स के रेड कार्पेट पर मशहूर हस्तियों की लिस्ट में कई नामचीन हस्तियों उद्योंगो से जुड़े लोग भी शामिल हैं. 


ये लोग होंगे शामिल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'कान्स फिल्म फेस्टिवल' (Cannes Film Festival) की शुरुआत 17 मई से हो रही है. इस बार रेड कार्पेट में शामिल होने वाले लोगों में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, म्यूजिक कंपोजर ए. आर. रहमान, फोक म्यूजिक सिंगर मेम खान, एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मलयालम एक्ट्रेस नयनतारा, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, सीबीएफसी चेयरमैन प्रसून जोशी, एक्टर और प्रोड्यूसर आर. माधवन, म्यूजिक कंपोजर रिकी केज, फिल्म मेकर शेखर कपूर, तेलुगू और तमिल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और वानी त्रिपाठी हैं. 


 



 



 


 



दीपिका पादुकोण भी लेंगी हिस्सा


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 16 से 28 मई तक फेस्टिवल में मौजूद रहेंगी. जानकारी के मुताबिक दीपिका फ्रेंच रिवेरा (French Riviera) में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. यानी कि दीपिका फ्रांस की एक्ट्रेस विंसेंट लिंडन की अध्यक्षता वाली 8 सदस्यीय जूरी का हिस्सा हैं. इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए दीपिका भारत से रवाना हो चुकी हैं. 


 



 


2017 से बिखेर रही हैं जलवा


दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 'कान्स फिल्म फेस्टिवल' (Cannes Film Festival) के रेड कार्पेट पर 2017 से जलवा बिखेर रही हैं. एक्ट्रेस का कान्स में रेड कार्पेट का हर लुक सुर्खियों में रहता है. ऐसे में देखना होगा कि इस बार एक्ट्रेस किस तरह की ड्रेस पहनकर अपने फैंस का दिल जीतती हैं.
 


यह भी पढ़ें:   Kiara Advani Best Date Ever: सिद्धार्थ मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद इस खास के साथ डेट पर गईं कियारा आडवाणी, फोटो वायरल


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें