सोनू निगम को शराबी ने की मारने की कोशिश, बाउंसर्स ने फिर कॉलर पकड़कर घसीटा और पीटते-पीटते स्टेज से उतारा; Video
वैसे तो ये पहला मामला नहीं है जब लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर्स के साथ बदमीजी हो. लेकिन ये लेटेस्ट घटना बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम के साथ हुआ है. जिनके साथ स्टेज पर एक शख्स ने बदमीजी की और उन्हें मारा. तभी सारे बाउंसर्स आ धमके और उस आदमी को स्टेज से खदेड़ा. चलिए दिखाते हैं वायरल वीडियो.
ऐसे कई मामले हुए हैं जब लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर्स के साथ बदमीजी होती है. कभी भीड़ में से कोई स्टेज की तरफ कुछ फेंककर मार देता है तो कभी स्टेज पर ही लोग बदमीजी करने लगते हैं. ठीक ऐसा ही केस फेमस सिंगर सोनू निगम के साथ हुआ है. जहां एक शराबी परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर चढ़ गया और फिर सिंगर को मारने की कोशिश भी करता दिखता है. तभी बाउंसर्स ने इस घटना को संभाला. चलिए दिखाते हैं वायरल वीडियो.
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है जहां सोनू निगम परफॉर्म करते दिख रहे हैं. वह शाहरुख खान की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का सुपरहिट गाना 'फिर मिलेंगे चलते चलते' गाते दिख रहे हैं. तभी एक शख्स नशे में चूर स्टेज पर चढ़ गया.
सोनू निगम का वायरल वीडियो
जब सोनू निगम गाना गा रहे थे तभी पीछे की ओर से शराबी स्टेज पर चढ़ आता है. वह सिंगर की ओर जाता है और उन्हें मारने व खींचने की कोशिश करता है. तभी सोनू निगम उस शख्स से दूर हो जाते हैं और दोबारा घूमकर स्टेज के बीचों बीच आकर परफॉर्म करने लगते हैं. वहीं दूसरी ओर, तुरंत बॉडी गार्ड्स और सिक्योरिटी स्टेज पर आ धमकती है. वह शराबी की जमकर कुटाई करते हैं और स्टेज से मारते-मारते नीचे ले जाते हैं.
लोगों ने की तारीफ
लेकिन लोगों को ये बात काफी इंप्रेस कर रही है जिस तरह सोनू निगम ने इस स्थिति को संभाला. लोग सिंगर की तारीफ कर रहे हैं कि ये मामला होने के बावजूद वह गाना नहीं रोकते. वह लगातार गाते जाते हैं. कमेंट सेक्शन उनकी तारीफ से भरा पड़ा है.
सोनू निगम ने दिखाई थी मंदिर की झलक
कुछ समय पहले नवरात्रि में सोनू निगम का एक वीडियो वायरल हुआ था. जहां वह घर के मंदिर में पूजा पाठ करते दिखाई दिए थे. लोगों का ध्यान उनके मंदिर पर गया था जहां लता मंगेशकर, किशोर कुमार, माइकल जैक्सन से लेकर कई दिग्गजों की तस्वीरें मौजूद थी.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.