VIDEO: आलिया को दुल्हन के जोड़े में देख फफक-फफक कर रो पड़े अनुराग कश्यप के दामाद, किया Lip Lock
Anurag Kashyap की लाडली बिटिया आलिया शादीशुदा हो गई हैं. आलिया ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और कई फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके पति रो पड़े.
Aaliyah Kashyap Shane Gregoire First Photo: सात जन्मों के लिए अनुराग कश्यप की बेटी आलिया शेन ग्रेगोइरे की हो गई हैं. ये दोनों पति-पत्नी बन गए हैं. शादी होते ही आलिया ने पति शेन के साथ ग्रैंड वेडिंग की अनसीन फोटोज शेयर की हैं. इन फोटो में ये दोनों लिपलॉक करते दिखे तो वहीं एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें आलिया को दुल्हनिया के लिबास में देखकर शेन रो पड़े.
खुलेआम किया किस
आलिया ने शादी के बाद पहला पोस्ट किया है. इन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है और तीन शब्दों में सब कुछ कह दिया. आलिया ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें वो दुल्हन के लिबास में मंडप की ओर जाती दिख रही हैं. फोटो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'आज और हमेशा के लिए.'
आलिया को देख रो पड़े ग्रेन
शेन और आलिया की शादी के कई इनसाइड वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो स्टेज का है. जिसमें आलिया को दुल्हन के लिबास में जैसे ही शेन ने देखा वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए. उन्हें देखकर फफक-फफक कर रो पड़े. आलिया ने शेन को देखते ही गले लगा लिया.
रिसेप्शन शुरू
अपनी इकलौती बेटी को ब्याहने के लिए अनुराग कश्यप ने मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स के बॉम्बे क्लब में शादी के सारे इंतजाम किए थे. आलिया और ग्रेन ने दोपहर में शादी की और शाम को अनुराग कश्यप ने बेटी और दामाद के लिए ग्रैंड पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों का आना शुरू हो गया है. रिसेप्शन में आलिया ऑफ शोल्डर गोल्डन कलर का टॉप और ब्लैक स्कर्ट पहने दिखीं तो वहीं ग्रेन कोट पैंट में नजर आए. इस पार्टी में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, खुशी कपूर, अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि भी पहुंचीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal
पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.