एक्ट्रेस मोना सिंह को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. टेलीविजन से शुरुआत करने के बाद वह आसानी से फिल्मों में आ गईं और यहां अपनी अलग पहचान भी बनाई. अपनी फिल्मोग्राफी में उन्होंने आमिर खान के साथ '3 इडियट्स' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है. हालांकि, इसमें से 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन अभिनेत्री ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोना सिंह ने खुलासा किया कि 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर खान ने उन्हें 'मम्मी' कहना शुरू कर दिया था. 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान का किरदार एक्ट्रेस मोना सिंह ने निभाया था. अभिनेत्री को फिल्म में उनके परफॉर्मेंस के लिए काफी प्रशंसा मिली. ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में मोना सिंह ने आमिर खान को लेकर कई बातें शेयर कीं.


'वह मुझे मम्मी कहने लगे!'
मोना सिंह ने बताया, ''वह मुझे मम्मी कहने लगे! आमिर सर बहुत प्यारे हैं, उन्होंने मुझे पिछले साल मदर्स डे पर बुलाया था. उन्होंने सबसे पहले मुझे एक वॉइस नोट भेजा, पहले तो मुझे इस पर विश्वास ही नहीं हुआ. मैंने पूछा- क्या वह सचमुच ऐसा कर रहे हैं!' और फिर उन्होंने एक वीडियो कॉल किया.'' मोना सिंह ने आगे कहा, ''वह अपनी मां के साथ बैठे हुए थे. उन्होंने मुझसे कहा- मोना मैं अपनी अम्मी के साथ बैठा हूं और हम दोनों तुम्हारी बातें कर रहे हैं.''


जब आमिर खान के जेस्चर ने छुआ मोना सिंह का दिल
आमिर खान के इस जेस्चर ने मोना सिंह के दिल को छू लिया था. उन्होंने कहा कि आमिर ने उन्हें मदर्स डे की शुभकामनाएं दीं और फिल्म में उनके 'शानदार काम' की सराहना की. उन्होंने कहा, ''कल्पना कीजिए कि यह उनसे आ रहा है, उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने मुझे बहुत खास महसूस कराया. यही वह बंधन है, जिसे हम साझा करते हैं. मैं उनसे प्यार करती हूं, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है.''



इस खास पर को कभी नहीं भूल पाएंगी मोना सिंह
लाल सिंह चड्ढा के फिल्म सेट से अपनी यादों के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने अपने मरने के दृश्य का खुलासा किया. मोना सिंह ने कहा कि सीन के बाद लाइटमैन, सेटिंग, कैमरा सहायक, सहायक निर्देशक सहित हर कोई चुप था. उन्होंने, ''हम सभी ने मॉनिटर पर सीन देखा, और पांच मिनट के बाद हर कोई या तो रो रहा था. ताली बजा रहा था या गले लगा रहा था. मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं उस पल को कभी नहीं भूलूंगी.''