लापता लेडीज (Lost Ladies) इस साल अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई. मतलब ये कि आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का ऑस्कर जीतने का सपना टूट चुका है. लापता लेडीज को 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में जगह मिली थी लेकिन अब ये दौड़ से बाहर हो गई है. इसे लेकर आमिर खान और उनकी टीम का रिएक्शन भी सामने आया है. चलिए बताते हैं आखिर एक्टर ने क्या कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम की ओर से सामने आए बयान में कहा गया कि इस रेस से बाहर होने पर उनका दिल टूट गया लेकिन हिम्मत नहीं हारी है. वह आगे भी ऐसी कहानियां लेकर आते रहेंगे. उन्होंने कहा गया, 'लापता लेडीज अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हमें दुख भी हुआ लेकिन साथ ही हमें इस सफर में जो अपार समर्थन और विश्वास मिला है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं.'


ऑस्कर की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज
आगे कहा, 'इस जर्नी में हमें आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और काइंडलिंग प्रोडक्शंस की टीम की ओर काफी पोर्ट मिला. हम अकादमी के सदस्य और FFI जूरी को धन्यवाद देते हैं. जिन्होंने हमारी फिल्म पर विचार किया. इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना भी बड़ी बात है. जहां दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों आती है. इसमें हमारी फिल्म को भी स्थान मिला, हमारे लिए एक गर्व की बात है. हम उन सभी दर्शकों का दिल से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म को सराहा और हमें समर्थन दिया.'


आमिर खान का आया बयान
इस ऑफिशियल बयान में आमिर खान की टीम ने सभी टॉप 15 शॉर्टलिस्टेड फिल्मों की टीम को बधाई देते हुए कहा, 'उन सभी फिल्मों को शुभकामनाएं जो अगले चरण में पहुंची हैं. हमारे लिए, यह अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे बढ़ने जैसा है. हम आगे भी ऐसी ही जोरदार कहानी और फिल्में लाते रहेंगे.


संतोष है अभी लिस्ट में
किरण राव के डायरेक्शन में बनी'लापता लेडीज' ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई.  ये फिल्म टॉप 15 में जगह बनाने में नाकामयाब रही. अंतिम 15 फिल्मों की सूची में ब्रिटिश-भारतीय फिल्म निर्माता संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' भी शामिल है. ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान 17 जनवरी को किया जाएगा. 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी.


टॉप 15 में जगह बनाने वाली फिल्में 
'आई एम स्टिल हियर' (ब्राजील) 
'यूनिवर्सल लैंग्वेज' (कनाडा) 
'एमिलिया पेरेज'
'द गर्ल विद द नीडल' (डेनमार्क) 
'वेव्स' (चेक गणराज्य)
'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग' (जर्मनी) 
'टच' (आइसलैंड) 
'नीकैप' (आयरलैंड) 
'वर्मिग्लियो' (इटली) 
'फ्लो' (लातविया) 
'आर्मंड' (नॉर्वे) 
'फ्रॉम ग्राउंड जीरो' (फिलिस्तीन) 
'डाहोमी' (सेनेगल) 
'हाउ टू मेक मिलियन्स बिफोर ग्रैंडमा डाइस' (थाईलैंड)


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.