Ira Khan Troll: आमिर खान की लाडली बिटिया आयरा खान ने शादी के बाद प्री वेडिंग की ऐसी फोटोज शेयर कर दी हैं वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. इन फोटोज में आयरा खान (Ira Khan) प्री वेडिंग फंक्शंस को एन्जॉय करती दिखी. लेकिन आयरा ने इन फोटोज के साथ एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी जो उनके लिए मुसीबत बन गई. इस तस्वीर में आयरा मुंह में सिगरेट दबाए नजर आ रही हैं. इस फोटो पर जैसे ही ट्रोलर्स की नजर पड़ी, तो वो आमिर खान की बेटी को जमकर ट्रोल करने लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंह में सिगरेट दबाए दिखीं आयरा
आयरा ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें उनकी इस फोटो ने नया बवाल खड़ा कर दिया है. इस फोटो में आयरा हेयर कलरिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं और मुंह में सिगरेट दबाए हैं. इस फोटो को आयरा ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम पर खुद शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- 'प्री-वेडिंग थिंग्स.'


 



 


ट्रोलर्स का फूटा गुस्सा
इस सिगरेट वाली फोटो को देख ट्रोलर्स आग बबूला हो गए. इसके बाद वो आयरा को इस फोटो की वजह से जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. एक ट्रोलर ने लिखा- 'इतनी बेशर्मी पर तो आमिर खान की बेटी ही उतर सकती है. जो दारू पार्टी की फोटो भी शेयर कर सकती है.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'यही सब करोगी.' तीसरे ने लिखा- 'सिगरेट प्रमोट मत करो.'


 



 


दोनों एक्स वाइफ के साथ उदयपुर पहुंचे थे आमिर


आयरा खान ने नुपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की. इसके बाद उदयपुर में क्रिश्चियन वेडिंग 10 जनवरी को और फिर 13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया गया. इस पार्टी में आमिर खान (Aamir Khan) ने बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को न्योता भेजा था. खास बात है कि चाहे मुंबई की कोर्ट मैरिज हो या फिर उदयुपर में बेटी की शादी. इन दोनों ही मौकों पर आमिर अपनी दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ दिखे थे.