नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राजनेताओं, खिलाड़ियों, अभिनेताओं से अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनावों में अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट डालने को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. इसी कड़ी में पीएम ने आमिर खान और सलमान खान को टैग करते हुए उनसे आग्रह किया है कि वो अपने फैंस को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें. आमिर ने पीएम मोदी के इस ट्वीट पर उन्हें जवाब दिया है जो वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमिर ने पीएम मोदी को रीट्वीट करते हुए कहा कि बिलकुल सही सर, माननीय पीएम. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नागरिक होने के नाते हम सबको इसमें शामिल होना चाहिए. आओ अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपनी आवाज को बुलंद करें. और वोट दें.  



प्रधानमंत्री ने इनके अलावा पी.वी.सिंधू, साइना नेहवाल, एस. किदांबी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रतन टाटा, आनंद महिंद्रा से भी चुनाव में लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें