'टेंशन दूर करनी होगी...' मोहसिन अख्तर मीर संग तलाक की खबरों के बीच उर्मिला मातोंडकर ने किया पोस्ट
Advertisement
trendingNow12567051

'टेंशन दूर करनी होगी...' मोहसिन अख्तर मीर संग तलाक की खबरों के बीच उर्मिला मातोंडकर ने किया पोस्ट

Urmila Matondkar के लेटेस्ट पोस्ट को लेकर लोग उनके तलाक की खबरों से कनेक्ट कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में योगा मुद्रा में फोटो शेयर की है. इसके साथ ही जो कैप्शन लिखा है वो तेजी से वायरल हो रहा है.

उर्मिला मातोंडतर और मोहसिन अख्तर मीर

Urmila Matondkar: उर्मिला मातोंडकर ने नया साल आने से पहले एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा है कि ये दिसंबर है इसलिए टेंशन को दूर करनी होगी. इसके साथ ही योगा करते हुए एक फोटो शेयर की है. जिसमें उर्मिला योगा मुद्रा में बैठी हुई हैं. इस फोटो के साथ ही लोग एक्ट्रेस के इस पोस्ट को तलाक से कनेक्ट कर रहे हैं. 

गॉर्डन एरिया में दिखीं उर्मिला 
इस पोस्ट के साथ उर्मिला (Urmila Matondkar) ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो पार्क में ध्यान मुद्रा में बैठी दिख रही हैं. पोस्ट में कैप्शन के साथ एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि नए साल का जश्न मनाने का सबसे अच्छा तरीका आंतरिक शांति है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'सुप्रभात, यह दिसंबर है, तनाव दूर करने और अव्यवस्था दूर करने का समय है. नए साल के लिए तैयार होने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि आप आंतरिक शांति लाएं और अपने शरीर और आत्मा से जुड़ें.'

 

 

सिर से पैर तक कर्ज में डूब गई थीं ये टॉप एक्ट्रेस, सड़कों पर काटी रातें, कम उम्र में हुआ तलाक; घरवालों ने भी छोड़ा साथ

 

पॉजिटिविटी फील करें

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'हमारे आस-पास मौजूद पॉजिटिविटी और अच्छाइयों को महसूस करें. हर समय आभारी, सहानुभूतिपूर्ण बनने की कोशिश करें.' उर्मिला का ये पोस्ट इस वजह से भी ज्यादा सुर्खियों में है क्योंकि इस साल ऐसी खबरें आईं कि शादी के 8 साल बाद वो पति मोहसिन मीर अख्तर से अलग होने जा रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने तलाक की खबरों पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. 

 

 

 

सोशल मीडिया सेंसेशन विवेक पंगेनी की मौत से बिखर गईं वाइफ श्रीजना, अलग हुए दो जिस्म एक जान; कलेजा थाम कर देखिए हार्ट ब्रेकिंग PHOTOS

 

कर्मा फिल्म से शुरू किया था करियर
उर्मिला ने 1977 में आई मूवी 'कर्मा' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें 1983 में 'मासूम' से पहचान मिली थी. उनकी पहली लीड मलयालम फिल्म 'चाणक्यन' थी, जो 1989 में रिलीज हुई थी. हिंदी सिनेमा में उनकी मुख्य भूमिका वाली फिल्म 1991 में आई 'नरसिम्हा' थी. उर्मिला राम गोपाल वर्मा की रोमांटिक-ड्रामा 1995 की ब्लॉकबस्टर 'रंगीला' से बॉलीवुड में छा गई थीं. इन फिल्मों के बाद अभिनेत्री 'जुदाई', 'सत्या', 'खूबसूरत', 'जंगल', 'थाचोली वर्गीस चेकावर', 'एंथम', 'गायम', इंडियन', 'कौन', 'प्यार तूने क्या किया', 'भूत', 'एक हसीना थी', 'पिंजर' और 'बस एक पल' जैसी फिल्मों में काम किया.

इसके अलावा उर्मिला 'झलक दिखला जा' (2007) और 'डीआईडी ​​सुपर मॉम्स' (2022) समेत कई डांस शो में भी जज के रूप में नजर आ चुकी हैं. ये आखिरी बार स्क्रीन पर साल 2014 में रिलीज हुई सुजय दहाके द्वारा निर्देशित 'अजोबा' नामक मराठी फिल्म में नजर आई थीं. 

 

 

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

  
 

Trending news