Google: यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. OpenAI से गूगल सर्च पर असर पड़ सकता है. कंपनी के कुल राजस्व में 57 प्रतिशत योगदान गूगल सर्च का है.
Trending Photos
Google Jobs Cut: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कंपनी के 10 प्रतिशत मैनेजेरियल स्टाफ को नौकरी से निकालने का निर्णय लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिचाई का यह कदम गूगल के लंबे समय से चल रहे "कार्यक्षमता बढ़ाने" के प्लानिंग का हिस्सा है.
बुधवार को आयोजित एक ऑल-हैंड्स मीटिंग में सुंदर पिचाई ने कर्मचारियों को बताया कि इस निर्णय का उद्देश्य गूगल की कार्यकुशलता को दोगुना करना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह छंटनी मुख्य रूप से मैनेजर, डायरेक्टर और उपाध्यक्ष के पदों पर की गई है.
कुछ लोगों की फिर से होगी भर्ती
गूगल के एक प्रवक्ता ने बिजनेस इंसाइडर को बताया है कि जिन कर्मचारियों को निकाला गया है. उनमें से कुछ को "इंडिविजुअल कंट्रीब्यूटर" के रूप में फिर से भर्ती की जाएगी. जबकि कुछ को पूरी तरह से निकाला जाएगा. इसका मतलब है कि कुछ कर्मचारी नए पदों पर काम करेंगे, जबकि अन्य को पूरी तरह से बाहर किया जाएगा.
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं. OpenAI से गूगल सर्च पर असर पड़ सकता है. कंपनी के कुल राजस्व में 57 प्रतिशत योगदान गूगल सर्च का है. गूगल ने इस चुनौती का सामना करने के लिए अपनी उत्पादों में जनरेटिव एआई (AI) फीचर्स को शामिल किया है और हाल ही में Gemini 2.0 को लॉन्च किया है, जो अब तक का सबसे एडवांस AI मॉडल है.
साल की चौथी छंटनी
सुंदर पिचाई का कहना है कि Gemini 2.0 से एआई मॉडल "नई एजेंटिक युग" की शुरुआत करेंगे, जो दुनिया को समझने और उस पर निर्णय लेने में सक्षम होंगे. इस घोषणा के बाद गूगल के शेयरों में चार प्रतिशत की तेजी आई है.
यह छंटनी इस साल गूगल द्वारा की गई चौथी छंटनी है, जिसमें जनवरी में गूगल के ग्लोबल विज्ञापन टीम से लगभग सौ लोगों को नौकरी से निकाला गया था. जून में भी कंपनी ने क्लाउड यूनिट से 100 लोगों को निकाला था.