Kiran Rao on Laal Singh Chaddha Failure: भले ही आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक थी, लेकिन जब यह आखिरकार अगस्त 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसने दर्शकों को निराश कर दिया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों के दिलों पर भी छाप छोड़ने में असफल रही. आमिर खान की इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से 60 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म की रिलीज के एक साल से अधिक समय बाद अब आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव (Kiran Rao) ने खुलासा किया है कि अभिनेता पर 'लाल सिंह चड्ढा' की विफलता का क्या असर पड़ा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किरण राव ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ''यह वास्तव में निराशाजनक है, जब आप सभी प्रयास करते हैं और यह काम नहीं करता है, जो 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ हुआ और इसका निश्चित रूप से आमिर पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा था.'' उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की असफलता का असर सिर्फ आमिर खान पर ही नहीं बल्कि पूरी टीम पर पड़ा था. 11 अगस्त, 2022 को रिलीज हुई 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में आमिर खान, करीना कपूर खान (kareena Kapoor), मोना सिंह और नागा चैतन्य ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया था और यह टॉम हैंक्स की 1994 की फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी.


करीना कपूर भी कर चुकी हैं इस पर बात
इससे पहले करीना कपूर ने भी 'लाल सिंह चड्ढा' की विफलता के बाद पहली बार आमिर खान से मुलाकात को याद किया था. करीना ने बताया था कि इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर बहुत क्षमाप्रार्थी लग रहे थे. करीना कपूर ने अक्टूबर 2023 में मिड डे को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''आमिर और मैं एनएमएसीसी (नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र) के उद्घाटन पर थे. तभी हम (लाल सिंह चड्ढा) के बाद पहली बार मिले थे. खैर, मैंने उनका चेहरा देखा, और मैं देख सकती थी कि वह एक ही समय में क्षमाप्रार्थी और उदास होकर मेरी ओर कैसे देख रहे थे.''


करीना कपूर ने आमिर खान को किया था मैसेज
करीना कपूर ने आगे कहा, ''साथ में हमने बड़ी फिल्में दी हैं - '3 इडियट्स' (2009) और 'तलाश' (2012). लेकिन आप जानते हैं कि क्या? कोई फर्क नहीं पड़ता कि. मैंने आमिर और निर्देशक (अद्वैत चंदन) दोनों को एक लंबा पत्र (व्हाट्सएप पर) लिखा, जिसमें उन्हें बताया कि हमारे रिश्ते और प्रतिभा किसी फिल्म के नतीजे पर निर्भर नहीं हैं.''



वर्क फ्रंट पर आमिर खान
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही 'सितारे जमीन पर पर' काम शुरू करेंगे. फिल्म में आमिर के साथ एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी. आमिर खान 'लाहौर: 1947' का भी निर्माण करेंगे, जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे.