नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के भाई और अभिनेता-निर्देशक फैसल खान (Faisal Khan) का कहना है कि इतने सालों में उन्होंने चाहे अपने जीवन में कितने भी संघर्ष किए हैं, उसके बावजूद उन्होंने कभी भी अपने स्टार भाई से मदद नहीं मांगी है, क्योंकि वह अपना सफर खुद ही तय करना चाहते थे. 


इसलिए नहीं मांगी भाई से मदद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगभग एक दशक तक सुर्खियों से दूर रहने के बाद, अब फैसल अभिनेता और निर्देशक के रूप में फैक्टरी नामक एक फीचर फिल्म लेकर आ रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर बहाल (रिस्टोर) करने के लिए अपने भाई आमिर से मदद मांगी, इस पर फैसल ने आईएएनएस को बताया, 'नहीं, मैंने आमिर से अपना करियर बनाने के लिए मदद नहीं मांगी. मैं चीजें खुद करना चाहता था क्योंकि जो कुछ भी है, मेरी सफलता या मेरी असफलता, वह मेरी ही है. वह मेरा भाई है, वह मेरे लिए अच्छा चाहता है, लेकिन मुझे एक अंधेरे दौर से गुजरना पड़ा, जो मेरी यात्रा का हिस्सा है. यही मेरी जिंदगी है.'


नेपोटिज्म पर कही ये बात 


इसके आगे फैजल कहते हैं, 'क्या यह मजेदार नहीं है कि जब कोई खुद को कुछ बनाने के लिए संघर्ष करता है और उसे अन्य भाई-बहनों की तरह सफलता नहीं मिलती है, तो उनसे पूछा जाता है कि आप समर्थन और मदद क्यों नहीं मांगते? लेकिन अगर वह समर्थन लेता है और सफलता प्राप्त करता है, तो फिर इसे ही नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) कह दिया जाता हैं? हां, मेरा जीवन कठिन था, लेकिन अब मैं वास्तव में अभिनय और निर्देशन में वापस आना चाहता हूं. मुझे आगे बढ़ने का अवसर चाहिए और मैं अपना रास्ता बनाने के लिए भावनात्मक और शारीरिक रूप से तैयार हूं.'


इन फिल्मों में किया काम


फैसल ने एक जूनियर अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया था और वह 'प्यार का मौसम', 'कयामत से कयामत तक' फिल्मों में दिखाई दिए थे. उन्होंने अपने पिता और चाचा के साथ सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था. बाद में उन्होंने 'मदहोश', 'मेला', 'बॉर्डर हिंदुस्तान का' जैसी फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन उन्हें अपने भाई जितनी सफलता नहीं मिली.


निर्देशन में उतरे फैसल


हालांकि, अब जब वह अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'फैक्टरी' रिलीज कर रहे हैं, जिसमें रोली रयान, राज कुमार कनौजिया और रिब्बू मेहरा भी शामिल हैं. फिल्म 'फैक्टरी' 3 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: राकेश बापत के साथ खुद सोने चली गईं शमिता शेट्टी, फिर कही ऐसी बात कि एक्टर के मन में फूटे लड्डू!


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें