Mahima Chaudhry: बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना मान चेहरा हैं महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry).90 के दशक में मशहूर हिरोइन के लिस्ट में उनका नाम शामिल था. काफी सालों से वो फिल्मी दुनिया से गायब हैं. लेकिन आज कल उन्हें अक्सर अपनी बेटी के साथ स्पॉट किया जाता है. उनकी बेटी का नाम  अर्याना है. हाल ही में दोनों को एक साथ फिल्म के स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट किया गया. दिलचस्प बात ये थी कि इस दौरान महिमा से ज्यादा उनकी बेटी लाइमलाइट में दिखीं और उसकी वजह थी एक्ट्रेस की बेटी का हेयरस्टाइल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ऐश्वर्या की बेटी आराध्या से किया कंपेयर


महिमा की बेटी का हेयर स्टाइल अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.  लोग एक्ट्रेस की बेटी को ऐश्वर्या की बेटी आराध्या से कंपेयर कर रहे है. कुछ लोगों को महिमा की बेटी ऐश्वर्या की बेटी आराध्या से ज्यादा अच्छी लगी. लोगों का कहना है कि अर्याना ,आराध्या से बेहतर दिखती है. वहीं कुछ यूजर ने लिखा की आराध्या के हेयरस्टाइल को अर्याना ने कॉपी किया है. लोगों के तरह- तरह के कमेंट सामने आ रहे हैं.


महिमा की तरह करना चाहती एक्टिंग 


बता दें महिमा चौधरी को बॉलीवुड में आज भी उनकी फिल्म परदेस के लिए याद किया जाता है. उन्होंने इस फिल्म में गंगा का किरदार निभाया था. महिमा के साथ इस फिल्म में किंग खान यानि की शाहरुख खान भी नजर आए थे. एक्ट्रेस ने साल 2006 में शादी कर ली थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई. वो अपने पति से तलाक लेकर अगल रहने लगी. उन्होंने अकेले ही अपनी बेटी की परवरिश की है. जब उनकी बेटी से पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड एक्ट्रेस बनना चाहती हैं तो उन्होंने कहा  कि वो अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.