Aayush Sharma and Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा अपनी नई फिल्म 'रुसलान' के प्रमोशन में इन दिनों खूब बिजी चल रहे हैं. 'रुसलान' के सिनेमाघरों में आने से पहले आयुष शर्मा (Aayush Sharma) बैक-टू-बैक इंटरव्यू दे रहे हैं. आयुष ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने 'लवयात्री' के फ्लॉप होने और सलमान खान (Salman Khan) से माफी मांगने का किस्सा शेयर किया है. आयुष शर्मा का कहना है कि उन्होंने सलमान खान से 'लवयात्री' के फ्लॉप होने के बाद माफी मांगी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्टर नहीं बनना चाहते थे आयुष शर्मा!


आयुष शर्मा (Aayush Sharma Interview) ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया है. जहां आयुष ने बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी अर्पिता से शादी को गलत फ्रेम किया गया था. आयुष ने कहा- 'लोगों को नहीं पता, जब मेरी शादी हुई थी तो मैंने सलमान खान से कहा था मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता हूं. मैंने उनसे कहा था- विश्वास कीजिए, मैंने 300 ऑडिशन्स दिए और दो भी क्रैक नहीं कर पाया, मैं नहीं कर पाउंगा. तब सलमान ने कहा था- बेटा तुम्हारी ट्रेनिंग सही नहीं है, मैं तुम्हें ट्रेन करुंगा.' 


क्या 12 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे रैपर बादशाह? फोटो हुई वायरल 


लवयात्री की फ्लॉप के बाद मांगी थी माफी!


सलमान खान (Salman Khan Movies) का इस्तेमाल करने और उनके पैसे उड़ाने की बात पर आयुष शर्मा ने रिएक्ट करते हुए कहा- 'ऐसा नरेटिव बना दिया गया था कि मैं अपनी पत्नी के भाई के पैसे उड़ा रहा हूं. क्या मैं अपनी इनकम टैक्स डिटेल्स शेयर करूं?' आयुष ने साथ ही बताया- 'जब लवयात्री के लिए सलमान खान ने मुझे फोन किया, तब मेरी आंखों में आंसू थे. मैंने उनसे कहा- सॉरी, मैंने आपके पैसे उड़ा दिए. फिर जब अंतिम के डिजिटल राइट्स बिके, तो मुझे राहत आई.' 


अयोध्या पहुंचे रितेश देशमुख,पत्नी जेनेलिया और बेटों संग किए रामलला के दर्शन; Photos वायरल 


सलमान करते हैं आयुष शर्मा का सपोर्ट


बता दें, सलमान खान अपनी बहन अर्पिता के पति और एक्टर आयुष शर्मा (Aayush Sharma Ruslaan) का हमेशा सपोर्ट करते हैं. सलमान खान ने  हालआयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म रुसलान को भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके सपोर्ट किया है. सलमान खान ने आयुष की अपकमिंग फिल्म रुसलान के ट्रेलर वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- 'आयुष, तुम्हारा हार्ड वर्क देख सकता हूं, जो मेहनत और एफर्ट तुमने रुसलान में डाले हैं, कोई मायने नहीं रखता क्या होता है बस अपना बेस्ट देते रहना...गॉड ब्लेस और विश यू ऑल द बेस्ट.' 


सलमान-रश्मिका से लेकर जूनियर एनटीआर तक... मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा सेलेब्स का धांसू लुक; देखें तस्वीरें