नई दिल्ली: हर महीने फैंस इस बात को जानने के लिए बेसब्र रहते हैं कि आने वाले महीने में OTT पर कौन सी दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी. ऐसे में फैंस तब और भी ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं जब नया महीना शुरू होने में कुछ घंटे ही बाकी हों. अगर आप भी उन एक्साइटेड फैंस की लिस्ट में शामिल हैं और अप्रैल में आने वाली वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में जानना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. जानिए अप्रैल में ओटीटी पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.


'कौन प्रवीण तांबे?' (डिज्नी प्लस हॉट स्टार)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नामचीन एक्टर श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे?'(Kaun Pravin Tambe?) 1 अप्रैल को रिलीज होगी. इसे आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं. ये एक बायोपिक है जिसमें श्रेयस क्रिकेटर प्रवीण तांबे के किरदार में दिखाई देंगे. 


 



 


'अभय सीजन 3' (जी 5)


'अभय' के तीसरे सीजन में एक बार फिर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) दमदार पुलिसवाले की भूमिका में दिखाई देंगे. ये एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज 8 अप्रैल को जी 5 पर रिलीज होगी.


'गुल्लक सीजन 3' (सोनी लिव)


'गुल्लक' (Gullak) के दो सीजन हिट होने के बाद अब इसका तीसरा सीजन अप्रैल में रिलीज होगा. यानी कि मिश्रा परिवार एक बार फिर से आपका इस महीने स्वागत करेगा और अलग कहानी की ओर ले जाएगा. पलाश वासवानी के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर और सुनीता रजवार मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'गुल्लक 3' सोनी लिव पर 7 अप्रैल को रिलीज होगी. 


 



 


'माई' (नेटफ्लिक्स)


साक्षी तंवर एक बार फिर से आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. इस वेब सीरीज का नाम 'माई' है जिसमें एक्ट्रेस अपनी बेटी की मौत का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाती दिखाई देंगी. ये वेब सीरीज 15 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 


 



 


दसवीं (नेटफ्लिक्स)


अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मचअवेटेड फिल्म 'दसवीं' के ट्रेलर को फैंस का खूब प्यार मिला था. ट्रेलर में एक्टर के हरियाणवी भाषा बोलने के तरीके को काफी सराहा गया. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा यामी गौतम मुख्य किरदार में हैं. ये फिल्म 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 


 


यह भी पढ़ें:  कभी रेट्रो तो कभी ट्रांसपेरेंट, शहनाज गिल की हर ड्रेस पर अटकेगी नजर, तस्वीरें देख फैंस की खुली रह गईं आंखें


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें