नई दिल्ली: दिन पर दिन शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill) और भी ग्लैमरस होती जा रही हैं. डब्बू रतनानी के फोटोशूट में किलर लुक्स दिखाने वाली शहनाज ने अब 'फेस मैगजीन' (Face Magazine) के लिए ऐसा फोटोशूट करवाया है जिसे देखकर फैंस के दिल की धड़कन और भी तेज हो गई हैं. देखिए शहनाज गिल का लेटेस्ट फोटोशूट जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.
शहनाज ने इस फोटोशूट में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए ट्रांसपेरेंट कपड़े भी पहने. देखिए एक्ट्रेस का हॉट लुक. (फोटो क्रेडिट- फेस मैगजीन)
हमेशा की तरह इस फोटोशूट में शहनाज पहले से ज्यादा ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट में एक्ट्रेस ने अलग-अलग ड्रेसिंग सेन्स को अपनाया. (फोटो क्रेडिट- फेस मैगजीन)
इस तस्वीर में एक्ट्रेस प्रिटेंड ड्रेस पहनकर डिफरेंट हेयर स्टाइल में नजर आईं. जो कि एक्ट्रेस को रेट्रो लुक दे रहा है. (फोटो क्रेडिट- फेस मैगजीन)
अपने इस लुक में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए एक्ट्रेस टाइट पैंट के साथ मल्टीकलर शॉर्ट टॉप में दिखीं. (फोटो क्रेडिट- फेस मैगजीन)
एक्ट्रेस की ये तस्वीर शिप के ऊपर खींची गई है जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. (फोटो क्रेडिट- फेस मैगजीन)
अब जरा शहनाज की इस ब्राउन और व्हाइट कॉम्बिनेशन की ड्रेस को देखिए, इसमें एक्ट्रेस का क्लीवेज साफ नजर आ रहा है. (फोटो क्रेडिट- फेस मैगजीन)
ट्रेन्डिंग फोटोज़