नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा कन्नड़ अभिनेता प्रकाश राज के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए समर्थन जताने के कुछ दिनों बाद गुरुवार को प्रकाश राज ने आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. केजरीवाल के निवास पर हुई बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के आलोचक प्रकाश राज ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल से मुलाकात की और उन्हें मेरी राजनीतिक यात्रा में समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. मैंने उनसे चर्चा की और उनसे उन विभिन्न मुद्दों पर काम करने के विभिन्न तरीकों की जानकारी ली जिसमें उनकी टीम ने सराहनीय काम किया है. 


एक्टर प्रकाश राज ने रखा राजनीति में कदम, कमल हासन ने ट्विटर पर दी 'बधाई'


 


प्रकाश राज ने जब से बेंगलुरू से चुनाव लड़ने की घोषणा की है, तब से वह लगातार राजनेताओं से मिलते रहे हैं. आप ने पिछले सप्ताह बहुभाषी फिल्म अभिनेता के लिए अपना समर्थन जताया था. 


(इनुपट : IANS)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें