एक्टर प्रकाश राज ने रखा राजनीति में कदम, कमल हासन ने ट्विटर पर दी 'बधाई'
Advertisement
trendingNow1486347

एक्टर प्रकाश राज ने रखा राजनीति में कदम, कमल हासन ने ट्विटर पर दी 'बधाई'

'मक्कल नीधि मैयम पार्टी' के अध्यक्ष हासन ने ट्वीट किया कि मेरे दोस्त प्रकाश राज को उनकी राजनीतिक यात्रा के लिए बहुत शुभकामनाएं.

 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली : अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने रविवार को अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रकाश राज को राजनीति में आने पर शुभकामनाएं दीं. 'मक्कल नीधि मैयम पार्टी' के अध्यक्ष हासन ने ट्वीट किया कि मेरे दोस्त प्रकाश राज को उनकी राजनीतिक यात्रा के लिए बहुत शुभकामनाएं. बात आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के आलोचक रहे प्रकाश ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि वे लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवाद के तौर पर दावेदारी पेश करेंगे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार होंगे. उन्हें कई राजनीतिक दलों ने समर्थन देने का प्रस्ताव दिया है. 

फिल्‍म एक्‍टरों का राजनेता बनना मेरे देश के लिए त्रासदी ही है: एक्‍टर प्रकाश राज

दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में प्रकाश राज एक जाना पहचाना नाम हैं. वह 'इरुवर', 'अंतापुरम' और 'कांचीवरम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह बॉलीवुड में भी 'सिंघम' और 'वांटेड' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

(इनपुट : IANS)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news