39 साल से इंडस्ट्री में काबिज एक्टर हुआ जॉबलेस, नहीं मिल रहा कोई रोल, बोले- कैसे सर्वाइव कर पाऊंगा
Tiku Talsania Career: टीकू तलसानिया को ज्यादातर मजाकिया कैरेक्टर्स में ही देखा गया है और उन्हें काफी पसंद किया जाता है. लेकिन आज वो स्क्रीन पर ना के बराबर नजर आ रहे हैं.
Tiku Talsania Interview: बड़े और छोटे पर्दे के कई चेहरे है जिनके सामने आने से ही लबों पर हंसी खुद ब खुद आ जाती है. उन्हीं में शामिल हैं टीकू तलसानिया (Tiku Talsania) जो इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं. अपने किरदारों से वो अलग पहचान बना चुके हैं और पिछले 39 सालों से इंडस्ट्री में हैं. लेकिन आज ये एक्टर बेरोजगार है. खुद के लिए रोल तलाश रहे टीकू तलसानिया इस वक्त काम के लिए बेकरार है लेकिन उन्हें काम ही नही मिल रहा.
एक इंटरव्यू में टीकू तलसानिया ने खुद ये बात कही है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में टीकू ने माना कि वो ऐसा रोल ढूंढ रहे हैं जो उन पर फिट बैठे लेकिन उन्हें वो रोल मिल ही नहीं रहा है. इसे लेकर टीकू काफी टेंशन में भी हैं और टेंशन है सर्वाइवल की.
सिर्फ यहीं नहीं काम के लिए वो मेकर्स को मेल करते हैं, फोन करते हैं यहां तक कि कई ऑडिशन भी दे चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें रिजेक्शन ही मिल रहा है. टीकू ने बताया कि अभी उन्होंने रिटायरमेंट नहीं ली है और वो खूब काम करना चाहते हैं क्योंकि एक्टिंग करना उन्हें पसंद है.
200 फिल्मों में कर चुके हैं काम
टीकू तलसानिया को इंडस्ट्री में 4 दशक से ज्यादा हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने की है तो सिर्फ एक्टिंग ही. छोटा पर्दा हो या फिर फिल्में टीकू तलसानिया ने खूब काम किया और बॉलीवुड के बडे सितारों संग वो स्क्रीन साझा करते हुए दिखे. प्यार किया तो डरना क्या, इश्क, दिल है कि मानता नहीं, कभी हां कभी ना समेत 90 के दशक की लगभग हर दूसरी फिल्म का हिस्सा टीकू तलसानिया थे. उनके मजाकिया किरदारों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया भी एक्ट्रेस हैं जो कई बड़ी फिल्मों में नजर आ आ चुकी हैं जिनमे वीरे दी वेडिंग और कुली नं 1 शामिल है.