नई दिल्ली: अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की लत लग गई है. उन्होंने बिग बी के साथ वर्ष 2016 में 'पिंक' के बाद टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 9' में मंच साझा किया. तापसी ने गुरुवार को सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन शो के सेट से 75 वर्षीय अभिनेता के साथ एक तस्वीर भी साझा की.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके साथ उन्होंने कहा, "इस व्यक्ति विशुद्ध रूप से लत है. इनके साथ काम करने की भूख कभी नहीं मिट सकती. 'कौन बनेगा करोड़पति' में मुझे मेरे मस्तिष्क का इस्तेमाल करते हुए देखें." अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित 'पिंक' एक अदालती कार्यवाही पर आधारित थी, जिसमें युवतियों की पसंद और नापसंद का सम्मान करने का मजबूती से संदेश दिया गया था.



इस फिल्म में कीर्ति कुल्हरि, एंड्रिया तारियांग, अंगद बेदी और पीयूष मिश्रा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में थे.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें


(इनपुट IANS से भी)