आर माधवन की वजह से एक्ट्रेसेस ने रिजेक्ट की थी `तनु वेड्स मनु`, प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
R Madhavan: फिल्म `तनु वेड्स मनु` के प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में कंगना रनौत से पहले कई और एक्ट्रेसेस से संपर्क किया गया था, लेकिन सभी ने आर माधवन के साथ काम करने से इंकार कर दिया. कुछ एक्ट्रेसेस का कहना था कि वह इस फिल्म में तभी काम करेंगी, जब लीड एक्टर बदल दिया जाए.
R Madhavan: सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' (Tanu Weds Manu) के प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में लीड भूमिका निभाने में किसी भी एक्ट्रेस की दिलचस्पी नहीं थी. प्रोड्यूसर ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में कोंकणा सेन शर्मा (Konkana Sen Sharma) को लीड रोल में लेने की प्लानिंग की थी, लेकिन बाद में उन्होंने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के नाम का सुझाव दिया.
न्यूज18 छपी खबर के मुताबिक, शैलेश आर सिंह ने बताया कि वह और आनंद एल राय (Anand L Rai) फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे. वे दोनों टेलीविजन इंडस्ट्री के दिनों से ही अच्छे दोस्त थे. शैलेश आर सिंह ने कहा, ''आनंद की 'स्ट्रेंजर्स' बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में असफल रही थी. जबकि मैं 'दिल कबड्डी' को प्रोड्यूसर कर रहा था. फिल्म के डीओपी अनय गोस्वामी ने मुझे आनंद से मिलने और 'तनु वेड्स मनु' की स्टोरी सुनने को कहा. मुझे शुरू में फिल्म को प्रोड्यूस करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, क्योंकि मैं 'दिल कबड्डी' में व्यस्त था और एक और फिल्म कतार में थी, जिसमें कई टॉप कलाकार अभिनय करने वाले थे. तारीखों के मुद्दों और कई अन्य कारणों से मैंने आनंद से कहा कि मुझे इस तरह की फिल्म करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन वह इस बात पर जोर देते रहे कि मैं उनके साथ एक मीटिंग करूं.''
'तनु वेड्स मनु' को प्रोड्यूसर नहीं करना चाहते थे 'तनु वेड्स मनु'
आनंद एल राय से ना मिलने की इच्छा के बावजूद शैलेश आर सिंह उनसे मिले. जब उन्होंने 'तनु वेड्स मनु' की कहानी सुनी तो यह उन्हें पसंद आई, लेकिन उन्होंने आनंद एल राय से कहा कि वह इसे प्रोड्यूसर नहीं करने वाले हैं. लेकिन वह इसमें उनकी हर संभव मदद करेंगे. शैलेश आर सिंह ने कहा, ''मैंने प्रोड्यूसर्स के साथ बात करने की कोशिश की, लेकिन सभी ने मुझे बताया कि उन्होंने कहानी पहले ही सुन ली है और उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.''
कोंकणा सेन को लीड एक्ट्रेस लेना चाहते थे आनंद एल राय
शैलेश आर सिंह ने बताया कि जब वह 2-3 महीने बाद आनंद से मिले तो उन्होंने पहले ही भूमिका के मुख्य अभिनेता के रूप में आर माधवन को साइन कर लिया था. प्रोड्यूसर ने कहा, ''माधवन के साथ आनंद कोंकणा सेन शर्मा को लेना चाहते थे, पर मैंने उनसे कहा कि कोंकणा शानदार एक्ट्रेस हैं, लेकिन वह इस कैरेक्टर में फिट नहीं होतीं."
माधवन के साथ काम नहीं करना चाहती थीं एक्ट्रेसेस
शैलेश ने आगे कहा कि कंगना से संपर्क करने से पहले हमने कई एक्ट्रेस से बात की थी, लेकिन सभी ने मना कर दिया क्योंकि वे माधवन के साथ काम नहीं करना चाहती थीं. कुछ एक्ट्रेसेस ने यह भी कहा कि वे तभी काम करने को तैयार हैं, जब लीड एक्टर बदला जाए.
कंगना रनौत ने बिना हीरो का नाम जाने कर दी थी हां
उन्होंने कहा, ''जब हमने कंगना से संपर्क किया तो वह फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' की शूटिंग में बिजी थीं. उन्होंने कहानी सुनी और तुरंत भूमिका निभाने के लिए तैयार हो गईं. उन्हें हीरो का नाम जानने में भी कोई दिलचस्पी नहीं थी. पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मेरे साथ काम करना चाहती हैं और इसलिए जब हमने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने सीधे हां कह दिया.''