नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने अपनी आगामी फिल्म 'सड़क 2' की शूटिंग शुरू कर दी है, उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट के लिए एक मजेदार कैप्शन के साथ यह जानकारी शेयर की है. अब यह तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर में महेश भट्ट आदित्य को कुछ इंस्ट्रक्शन देते दिख रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदित्य ने फिल्म 'सड़क 2' के सेट से फिल्म निर्माता महेश भट्ट के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें 'रिंगमास्टर' बताया. आदित्य ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें आदित्य और महेश भट्ट को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. देखिए तस्वीर...



जहां फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बीते दिनों ही अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं वहीं अब आदित्य ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. वह महेश भट्ट के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने इमेज के कैप्शन में लिखा, "रिंगमास्टर महेश भट्ट के साथ एक नई शुरुआत."



बता दें कि महेश भट्ट करीब दो दशक बाद 'सड़क 2' के माध्यम से निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में आदित्य के अलावा, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, संजय दत्त, जिशु सेनगुप्ता, प्रियंका बोस और अक्षय आनंद भी हैं. यह 10 जुलाई 2020 को रिलीज होगी.


'सड़क 2' 1991 में पूजा और संजय की आई हिट फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है.  1991 की यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म हिट गानों के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म रही थी. (इनपुट आईएएनएस से भी)


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें