नई दिल्ली:  शनिवार को जब ये खबर आई कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना पॉजिटिव हैं उसके बाद उनके फैंस लगातार उनके सेहत के सलामती की दुआ मांग रहे हैं. अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. वहीं हाल ही में अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था जिसमें वो नानावती अस्पताल के स्टाफ की तारीफ करते नजर आए थे. हर किसी को ये लग रहा था कि अमिताभ का ये हालिया वीडियो है क्योंकि इस समय नानावती अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा है. अब नानावती अस्पताल ने एक बयान जारी कर इस वीडियो की हकीकत बताई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नानावती अस्पताल की तरह से जारी किए गए इस स्टेटमेंट में लिखा है, 'हमारा ध्यान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस वीडियो पर अभी गया है जिसमें अमिताभ बच्चन जी हॉस्पिटल स्टाप की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो अप्रैल 2020 का है जिसमें अमिताभ बच्चन जी कोविड वार्ड में काम करने वाले नर्स डॉक्टर्स को प्रेरित करते नजर आ रहे हैं. नानावती अस्पताल ने जब covid 19 के लिए 150 बेड की सुविधा शुरू की थी तभी  अमिताभ बच्चन जी ने कुछ संसाधनों के लिए डोनेशन दिया था. उसी समय उन्होंने अस्पताल के स्टाफ का हौंसला बढ़ाते हुए ये वीडियो शेयर किया था. पूरी दुनिया जहां इस महामारी से लड़ रही है तो वहीं हमने 1400 से अधिक कोरोना मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया है.'


 



आपको बता दें अमिताभ बच्चन के वायरल हो रहे उस वीडियो में वो कह रहे हैं, 'नमस्कार मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं. इस वीडियो में मैं नानावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ के बारे में बात करना चाहता हूं जो कि इन दिनों बहुत बड़ी बीमारी से लड़ रहे हैं. हाल ही में मैंने ट्विटर पर एक पोस्ट देखी थी जिसमें बताया गया था कि मंदिरों पर इस समय ताला क्यों लगा हुआ है. कोरोना वायरस आउटब्रेक के बीच मंदिर बंद हैं क्योंकि भगवान तो सफेद कोट पहनकर लोगों का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर्स नर्स और हॉस्पिटल का बाकी स्टाफ भगवान से जरा भी कम नहीं है. मैं हाथ जोड़कर आप सभी के काम की सराहना करता हूं. अगर आप सब लोग नहीं होते तो पता नहीं इंसानियत का क्या होता.'


 



नानावती अस्पताल की तरह से कुछ देर पहले सामने आए हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि फिलहाल अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर है.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें