दीपिका पादुकोण- दृष्टि धामी की बेटी से भी ज्यादा यूनीक है `प्यार का पंचनामा` फेम सोनाली सहगल की बेटी का नाम, मतलब ऐसा...देंगे दुआएं
Deepika Padukone और दृष्टि धामी के बाद सोनाली सहगल ने बेटी का काफी यूनीक नाम रखा है. ये नाम है जो आपने शायद ही कभी सोचा होगा. तो चलिए आपको एक्ट्रेस की न्यू बॉर्न बेबी का नाम बताते हैं और उसका क्या मतलब है वो भी बताते हैं.
Sonnalli Seygall Baby Girl Unique Name: 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) के बेटी के जन्म के तीन दिन बाद प्यारी नन्ही परी का नाम रिवील कर दिया है. सोनाली ने अपनी बेटी का नाम ऐसा रखा है जो दीपिका पादुकोण और दृष्टि धामी के बेटियों से भी ज्यादा अलग और यूनीक है. चलिए आपको बताते है ये यूनीक नाम क्या है और इसका मतलब क्या है.
शेयर की बेटी की फोटो
सोनाली सहगल ने 28 नवंबर को बेटी को जन्म दिया. जन्म के तीन दिन बाद एक्ट्रेस ने बेटी का नाम सोशल मीडिया पर बताया. सोनाली ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया और बेटी की एक प्यारी सी झलक दिखाई. इस फोटो में बेटी के पैर नजर आए रहे हैं. जिसे न्यूली पेरेंट्स ने प्यार से पकड़ा हुआ है.
रखा ये नाम
इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 'शुकर ए सजनानी. आप लोगों को अपनी प्यारी बेटी शुकर से मिलवा रही हूं. ये एक ऐसा नाम है जिसने हमारी जिंदगी को खुशियों से भर दिया है. ये हमारी लाइफ एक मिरेकल की तरह है. जो प्यार और आशीर्वाद है. भगवान से प्रार्थना है कि ये हमेशा अपने नाम की तरह चमकती रहे. तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है शुकर.'
क्या होता है शुकर का अर्थ?
हिंदी की बात करें तो शुकर (Shukar) कोई शब्द नहीं होता, लेकिन पंजाबी में इस नाम मतलब धन्यवाद होता है. वहीं सोनाली ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनके पति के हाथ पर शुक्र लिखा हुआ है. जो हिंदी का शब्द है. शुक्र शब्द का मतलब वीनस ग्रह को भी कहते हैं. ज्योतिष में इस ग्रह को पैसे से जोड़कर देखा जाता है. शुक्र ग्रह को भारतीय ज्योतिष में नवग्रहों में गिना जाता है. यह सप्तवारों में शुक्रवार का स्वामी होता है. इसके अलावा प्राचीन काल में दैत्यगुरु शुक्राचार्य का नाम शुक्र था.
सोनाली सहगल पति और करियर
सोनाली सहगल और आशीष की शादी पिछले साल जून में हुई थी. इस साल अगस्त में दोनों ने गुडन्यूज प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. करियर की बात करें तो साल 2011 में 'प्यार का पंचनामा'से डेब्यू किया था जिसे लव रंजन ने डायरेक्ट किया था. इसके बाद वह 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'हाई जैक', 'जय मम्मी दी' से लेकर 'JNU' जैसी फिल्मों में नजर आईं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.