सलमान खान के बाद फैशन डिजाइनर को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर फिरौती भी मांगी
सलमान खान को मिल रही धमकियों के बीच अब एक फैशन डिजाइनर को धमकी मिली है जिनसे फिरौती भी मांगी गई है. कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. साथ ही 7 दिन के अंदर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ बढ़ गया है, जिसके चलते गिरोह के नाम पर धमकियां मिलने लगी हैं. मझगांव डॉक में रहने वाले एक फैशन डिजाइनर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरा फोन आया है. उनसे पैसों की भी मांग की गई.
फैशन डिजाइनर ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि आरोपी ने उससे कथित तौर पर 55 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. इस मामले को लेकर मुंबई के शिवडी थाने में केस दर्ज किया गया है.
क्या बोला फोन करने वाला
शिकायतकर्ता जब घर पर था तो उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई. फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया. उसने शिकायतकर्ता से 55 लाख रुपये की फिरौती मांगी. कॉल करने वाले ने शिकायतकर्ता को धमकी देते हुए पैसे का इंतजाम करने के लिए सात दिन का समय दिया. उसने कहा कि हमारे खिलाफ मत जाओ, आप एक पारिवारिक व्यक्ति हैं. क्या तुम्हें जिंदगी की परवाह नहीं है?
फैशन डिजाइन ने दर्ज करवाया केस
शुरुआत में शिकायतकर्ता ने धमकी भरे कॉल को नजरअंदाज कर दिया. लेकिन, हाल की घटनाओं के बाद एक परिचित ने उन्हें पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी. इसके बाद फैशन डिजाइनर ने नजदीकी शिवडी पुलिस स्टेशन पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(3) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या
बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई.
16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के संबंध में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने 16वें आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान गौरव अप्पुने (23) के रूप में हुई है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गौरव ने हत्या की योजना बनाने के लिए कई बार अन्य आरोपियों से मुलाकात की थी.
इनपुट: एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.