Ajay Devgn की सफेद दाढ़ी देख हैरान हुए फैंस, फोटो में साफ दिखी बढ़ती उम्र की झलक
अजय देवगन (Ajay Devgn) का नया लुक सामने आया है, जिसे देख उनके फैंस काफी हैरान है. इस नए लुक में अजय के बुढ़ापे की झलक साफ दिखाई दे रही है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने हैंडसम लुक के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कुछ फोटोज सामने आई हैं जिसमें उनके बढ़ती उम्र की झलक दिखी है और ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अजय देवगन की सफेद दाढ़ी
अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने जिम ट्रेनर और बॉडीगार्ड गौतम के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे और वहां से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वह बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी में नजर आ रहे हैं.
अजय ने मनाया बॉडीगार्ड का जन्मदिन
गौतम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पैंट और टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है और उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी सफेद है. गौतम ने पोस्ट में लिखा, 'बॉस के साथ मैंने अपना जन्मदिन मनाया. आज मैं जो भी हूं आपकी वजह से हूं बॉस. मेरे जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया बॉस.'
अजय की फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हाल ही में अपनी फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' की रिलीज डेट की घोषणा की है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 अगस्त को रिलीज होगी. अजय देवगन इस फिल्म के अलावा 'थैंक गॉड', 'मैदान', 'मेडे', 'आरआरआर' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- करीना कपूर ने बताया अपना 'तीसरा बच्चा', प्रेग्नेंसी प्रॉब्लम्स का किया जिक्र
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें