`दे दे प्यार दे` को सेंसर बोर्ड ने दिया बड़ा झटका! रिलीज से एक दिन पहले चलाई कैंची
अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की यह फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जानी है. लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के ठीक एक दिन पहले फिल्म पर संकट आ पड़ा है.
नई दिल्ली: साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर 'टोटल धमाल' मचा चुके अजय देवगन एक बार फिर अपनी कॉमेडी के तड़के के साथ लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं. अजय की फिल्म 'दे दे प्यार दे' शुक्रवार 17 मई को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के ठीक एक दिन पहले फिल्म पर संकट आ पड़ा है. इस फिल्म पर सेंसर की कैंची चल चुकी है.
सामने आ रही जानकारी के अनुसार, फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है. लेकिन फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ 3 बदलाव के साथ रिलीज करने को कहा गया है. हमारी सहयोगी वेबसाइड बॉलिवुडलाइफ डॉट कॉम की खबर के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म के गाने 'वड्डी शराबन' में कुछ बदलाव करने को कहा है.
कहना गलत नहीं होगा की 'दे दे प्यार दे' को सेंसर बोर्ड ने बड़ा झटका दे दिया है. क्योंकि रिलीज से एक दिन पहले गाने पर कैंची चलाई जा चुकी है. सेंसर बोर्ड ने इस गाने में रकुल प्रीत के हाथ से व्हिस्की के बजाय फूलों का गुलदस्ता देने को कहा है. क्योंकि इस गाने में रकुल प्रीत के हाथ में व्हिस्की की बोतल है, पूरे गाने में कुछ सीन में रकुल बोतल के साथ वो ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. इसके साथ-साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म के दो डायलॉग में भी अपनी आपति जताई है.
गौरतलब है कि फिल्म में अजय देवगन 50 साल के ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो 26 साल की लड़की रकुल प्रीत के प्यार में पड़ जाता है.
इस फिल्म में तब्बू भी काफी अहम रोल में हैं वह अजय देवगन की वाइफ के रोल में नजर आ रही है, यह एक लव ट्राएंगल है. लव रंजन ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. वहीं अजय देवगन, लवरंजन और भूषण कुमार मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन अकीव अली ने किया है. अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की यह फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जानी है.