बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'खेल खेल में' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'हौली हौली' जारी किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब इस गाने पर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और फरदीन खान का मजेदार डांस वीडियो सामने आया है जो कि काफी एंटरटेनिंग है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले अक्षय कुमार और फरदीन खान फिल्म 'हे बेबी' में नजर आए थे. यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. इसमें इन दोनों के अलावा रितेश देशमुख भी थे. अपने पुराने पलों को ताजा करते हुए अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, और बताया कि 'हे बेबी' किस तरह 'हौली हौली' पर डांस करते हैं.


हौली हौली पर डांस
वीडियो में अक्षय, रितेश और फरदीन डांस करते नजर आ रहे हैं. पहले दोनों 'हे बेबी' के ट्रैक सॉन्ग पर डांस करते हैं, इस दौरान 'हौली हौली' सॉन्ग बजने लगता है और तीनों जमकर नाचते हैं.



इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, ''जब 'हे बेबी' मीट्स 'हौली हौली'... हमने इस खेल-खेल में बहुत मजा किया, अब आप लोग अपने दोस्तों के साथ 'हौली हौली' पर अपने रील्स बनाएं, हमारे साथ शेयर करें और हम सबसे अच्छे वीडियो को रीशेयर करेंगे!''


किसने गाया है ये गाना
बता दें कि ओरिजनल गाने में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल और फरदीन खान हैं. गुरु रंधावा, यो यो हनी सिंह और नेहा कक्कड़ ने इस गाने में अपनी आवाज दी है, जबकि पीयूष-शाजिया ने कोरियोग्राफी किया है.


चेहरा पतला और उभरे होंठ...रिमी सेन का बदला हुलिया तो लोगों ने दागे प्लास्टिक सर्जरी के सवाल, थककर देना पड़ा जवाब


 


फिल्म की रिलीज डेट
वहीं कॉमेडी ड्रामा 'खेल खेल में' को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



एजेंसी: इनपुट