नई दिल्ली: दर्शकों और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बीच का रिश्ता ऐसे ही इतना मजबूत नहीं है. इस रिश्ते को बनाए रखने के लिए अक्षय कुमार भी लगातार अपने फैंस के लिए सरप्राइज का पिटारा तैयार रखते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ जब रिपब्लिक डे पर अक्षय कुमार ने अपना पिटारा खोला और आगामी फिल्म 'केसरी' का नया पोस्टर रिलीज करके दर्शकों को जबरदस्त देशभक्ति के रंग से सराबोर करने वाला सरप्राइज दे दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां अक्षय इस साल मार्च में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केसरी' दर्शकों के बीच लौट रहे हैं. एक बार फिर से अक्षय के देशभक्ति वाले एक्शन और इमोशन दर्शकों के दिलों पर छाने वाले हैं. ये फिल्म वास्तविक और ऐतिहासिक घटना पर आधारित है. देखिए यह पोस्टर...


फोटो साभार: ट्विटर @akshaykumar

इस पोस्टर की बात करें तो यह अपने आप में काफी रोचक नजर आ रहा है. इसमें 21 सिख सैनिक पिरामिड के आकार में बैठे हैं. अक्षय इसमें नारंगी रंग की पगड़ी में बीच में बैठे हुए हैं. ये फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. भारतीय सैन्‍य इतिहास में इस लड़ाई का काफी महत्व है. ये जंग 1897 में 12 सितंबर को लड़ी गई थी. 


फोटो साभार: ट्विटर @akshaykumar

पोस्टर रिलीज करते हुए अक्षय ने यह भी बताया कि फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी रिपब्लिक डे. यह हमारा 70वां गणतंत्र दिवस है लेकिन देश के लिए हमारे जवान न जाने कब से लड़ रहे हैं. 122 साल पहले 21 सिखों ने 10 हजार अफगानी हमलावरों से लड़ाई लड़ी थी. केसरी उन्हीं की कहानी है जो 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' 


फोटो साभार: ट्विटर @akshaykumar

बता दें कि यह फिल्म जिस सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है. वह भारतीय सैन्‍य इतिहास में काफी महत्वपूर्ण है. यह जंग 1897 में 12 सितंबर को लड़ी गई थी. इसे याद करते हुए अक्षय ने फिल्म का पहला पोस्टर 12 सितंबर 2018 को जारी किया था. यह रहा वह पोस्टर...


फोटो साभार: ट्विटर @akshaykumar

गौरतलब है कि सारागढ़ी की जंग इन 21 जांबाज भारतीय सैनिकों और 10 हजार अफगान कबाइलियों के बीच लड़ी गई थी. जंग जीतने के बाद इन सभी सैनिकों को इंडियन ऑर्डन ऑफ मेरिट से नवाजा था.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें