Ali Abbas Zafar: फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में अली अब्बास जफर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो बॉलीवुड के कुछ और भी सितारों के साथ एक दमदार एक्शन फिल्म बनाना चाहते हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अली अब्बास जफर करना चाहते हैं इन सितारों को कास्ट 


अली अब्बास जफर ने हाल ही में पीटीआई को इंटरव्यू दिया. इस दौरान वो अपने काम के बारे में खुलकर बात करते दिखे. उन्होंने कहा, 'मैं इंडस्ट्री के सभी एक्टर्स के साथ काम करना चाहता हूं. पर मैं आमिर सर, शाहरुख सर और अजय देवगन के साथ एक फिल्म जरूर बनाना चाहता हूं.' उन्होंने बताया कि यह फिल्म बहुत अलग होगी. बता दें कि डायरेक्टर सलमान खान के साथ 'टाइगर जिंदा है' बना चुके हैं. 



बताया क्यों खास है यह स्टार कास्ट 


अली अब्बास जफर कहते हैं कि किसी भी निर्देशक के लिए इन सभी सितारों के सितारों के साथ काम करना एक सपना है. उन्होंने कहा कि यह सितारे 30 से 35 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. अब देखना होगा कि वो अपनी ड्रीम स्टार कास्ट के साथ कब काम कर पाते हैं. 



'बड़े मियां छोटे मियां' रिलीज डेट


अली अब्बास जफर की अपकमिंग फिल्म के लिए भी फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है. अक्षय और टाइगर की दमदार जोड़ी मूवी में पहली बार नजर आएगी. बॉक्स ऑफिस पर 'बड़े मियां छोटे मियां'  का अजय देवगन की 'मैदान' के साथ क्लैश होगा.