Alia and Ranbir at Salman Khan House: बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में शुमार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने नए प्रोजेक्ट्स के लिए हर दिन सोशल मीडिया में लाइमलाइट लूट रहे हैं. लेकिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट की हाल ही में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की विजिट ने फिल्मी फैंस को भौहें उचकाने पर मजूबर कर दिया है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर की सलमान खान (Salman Khan) के घर से फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान के घर पहुंचे रणबीर-आलिया?


दरअसल, बसंतपचा भईया नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने सलमान खान (Salman Khan Photos), रणबीर कपूर और आलिया  भट्ट के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ यूजर ने लोकेशन गैलेक्सी अपार्टमेंट की डाली है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir-Alia Photo), सलमान खान से उनके घर मिलने पहुंचे थे. तस्वीरों में आलिया भट्ट व्हाइट कलर का प्रिंटेड सूट पहने नो मेकअप लुक में दिख रही हैं, तो वहीं रणबीर कपूर ग्रे टी-शर्ट के साथ डेनिम शर्ट कैरी किए कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं.  बसंतपचा नाम के यूजर ने सलमान खान के साथ भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें भाईजान पीले रंग का कुर्ता पहने दिखाई दे रहे हैं.  




​आंखों में चमक, चेहरे पर मुस्कान...लाल साड़ी में खूब चमकीं तापसी पन्नू; शादी के बाद पहली बार आईं नजर


फैंस लगा रहे अलग-अलग कयास


रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor and Salman Khan) और आलिया भट्ट की सलमान खान के घर से तस्वीर वायरल होने के बाद नेटीजन्स तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. एक रेडिट यूजर ने लिखा- लगता है भाई एनिमल पाार्क में हैं, तो दूसरे ने लिखा- यह सरप्राइजिंग है. तो एक अन्य ने दावा करते हुए लिखा- यह सलमान खान का घर है, आरके और आओलिया दो दिन पहले वहां पहुंचे थे. आरके और सलमान 10 सालों से एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. लेकिन लगता है उनका पैचअप हो गया. 


सालों बाद एक साथ दिखे इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत, फैंस बोले - 'कभी नहीं सोचा था दोनों...' 


Munawar Faruqui ने फैंस की ईद बनाई स्पेशल, वेब सीरीज 'फर्स्ट कॉपी' का टीजर किया रिवील